एक्सप्लोरर
जाते-जाते फिर सक्रिय हुआ मानसून, पानी-पानी हुआ यूपी
इस बारिश से प्रदेश के लखनऊ, झांसी, आगरा, मेरठ, फैजाबाद, इलाहाबाद, बरेली और मुरादाबाद समेत अनेक मण्डलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है.

(फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश से जाते-जाते मानसून एक बार फिर सक्रिय हो चला है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश से मौसम में अचानक बदलाव महसूस किया गया. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में रविवार देर रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय है और पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पश्चिमी भागों में अनेक स्थानों पर और पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश हुई. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई. इस दौरान शाहजहांपुर में सात सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी. इसके अलावा हरदोई में छह तथा नवाबगंज में पांच सेंटीमीटर बारिश हुई. इस बारिश से प्रदेश के लखनऊ, झांसी, आगरा, मेरठ, फैजाबाद, इलाहाबाद, बरेली और मुरादाबाद समेत अनेक मण्डलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















