मैंने गिल्ली डंडा खेला है, T-20 फॉर्मूले पर सीट बंटवारे के बारे में नहीं पता: उपेंद्र कुशवाहा
क्रिकेट के ट्वेंटी- 20 फार्मूले की तर्ज पर एनडीए के सीट साझा की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने कभी क्रिकेट नहीं खेला और न ही उन्हें इस खेल में कोई दिलचस्पी है. मैंने बचपन में गिल्ली-डंडा खेला है और ऐसे किसी फॉर्मूले के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

पटना: केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री और आरएलएसपी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों के मुकाबले मीडिया में अधिक बहस हो रही है. कुशवाहा ने आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एनडीए में सीट साझा करने पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों के मुकाबले मीडिया में अधिक बहस हो रही है. वे (मीडिया) आज कुछ लिख रहे हैं, कल कुछ और बात.
इसको लेकर अपनी ओर से स्थिति स्पष्ट करने के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा कि जब वे जरूरी समझेंगे, इस पर मीडिया से बात करेंगे. आरएलएसपी के वरिष्ठ नेता नागमनी के बयान के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा "मुझे नहीं पता कि कौन है क्या कह रहा है ... मैं इस मुद्दे पर अपना दृष्टिकोण व्यक्त कर रहा हूं."
गौरतलब है कि नागमनी ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी को मात्र दो सीट दिया जाना इस बात का संकेत है कि उन्हें एनडीए छोड़ने के लिए विवश किया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने जेडीयू को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने एनडीए में सीट साझा करने को लेकर बन रहे किसी भी फार्मूले से साफ इनकार किया.
क्रिकेट के ट्वेंटी- 20 फार्मूले की तर्ज पर एनडीए के सीट साझा की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने कभी क्रिकेट नहीं खेला और न ही उन्हें इस खेल में कोई दिलचस्पी है. मैंने बचपन में गिल्ली-डंडा खेला है और ऐसे किसी फॉर्मूले के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























