बिहार: गांधी जयंती पर सीएम नीतीश ने की पदयात्रा, कहा- समाज सुधार के लिए आंदोलन जारी है
नीतीश कुमार ने कहा कि समाज सुधार के लिए अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं. समाज सुधार के लिए शराबबंदी, दहेजबंदी और बाल विवाह के खिलाफ अभियान जारी है.

पटना: गांधी जयंती के अवसर पर आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित गांधी मैदान में पदयात्रा की. इस पदयात्रा के दौरान स्कूली बच्चे हाथों में शराबबंदी के पक्ष में लिखे स्लोगन हाथ में लिए खड़े थे. सीएम नीतीश के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा स्पीकर विजय चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत कई दूसरे गणमान्य लोग उपस्थित थे.
इस मौके पर नीतीश ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह का शुभारंभ आज से शुरू हुआ है. ये 2 अक्टूबर 2018 से लेकर अगले दो सालों तक चलेगा. हमलोग जो कोई भी काम करते हैं वह गांधी जी के विचारों से प्रेरित होती है. विकेन्द्रित तरीके से विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं. स्वच्छता के प्रति भी हमलोग की प्रतिबद्धता है.
नीतीश कुमार ने कहा कि समाज सुधार के लिए अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं. समाज सुधार के लिए शराबबंदी, दहेजबंदी और बाल विवाह के खिलाफ अभियान जारी है. हमलोगों ने चंपारण सत्याग्रह का शताब्दी वर्ष मनाया. गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें प्रेरित करने के लिए हमलोग प्रतिबद्ध हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























