काले धन से खरीदी मोटरसाइकिलें चुनाव प्रचार में लगा रही है BJP: मायावती

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज नोटबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला किया. मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने नोटबंदी के पहले बैंकों में धन जमा कराया और जमीन खरीदीं. उन्होंने कहा कि अब नोटबंदी के बावजूद बीजेपी यूपी के चुनाव प्रचार में काले धन से खरीदी गयी मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करेगी.

बीजेपी को नोटबंदी की सजा अवश्य देगी यूपी की जनता
मायावती ने एक बयान में कहा कि बीजेपी प्रचार में चाहे कितनी मोटरसाइकिलें और वाहन लगा ले, चाहे वह हर विधानसभा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर उतार दे, प्रदेश की जनता बीजेपी को नोटबंदी की सजा अवश्य देगी और उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने का उसका सपना एक डरावना ख्वाब बनकर रह जाएगा.
नोटबंदी के कारण सबसे अधिक संकट में हैं गरीब, मजदूर और किसान
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि नोटबंदी के कारण गरीब, मजदूर और किसान सबसे अधिक संकट में हैं. मायावती ने मांग की कि जब्त काला धन गरीबों और मजदूरों में बांटा जाए और किसानों का कर्ज तत्काल माफ किया जाए.
1650 मोटरसाइकिलों के जरिए 3.5 करोड परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी कमल संदेश अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत दो महीने में 1650 मोटरसाइकिलों के जरिए प्रदेश के 3.5 करोड परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























