मेरठ के मंदिर में मूर्ति तोड़ने के मामले में होगी कड़ी कार्रवाई: केशव प्रसाद मौर्य

इलाहाबाद: मेरठ के एक मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने के बाद फैले तनाव की घटना को यूपी सरकार को बेहद गंभीरता से लिया है. सरकार का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज इलाहाबाद में कहा कि सरकार इस बात की भी जांच कराएगी कि यह घटना कहीं किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है.
दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई
केशव के मुताबिक विपक्षी पार्टियां इससे पहले सूबे में जातीय व साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर वोट बैंक की सियासत करती थीं, लेकिन बीजेपी सरकार में अब ऐसा नहीं हो सकेगा. जातीय व सांप्रदायिक घटनाओं पर सख्ती से निपटा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जाएगी.
कुछ विभागों में पैसों की कमी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम पूरे प्रदेश में तेजी से चल रहा है. कुछ विभागों में पैसों की कमी है, इस वजह से काम में देरी हुई है. उन्होंने दावा किया है कि पंद्रह जून तक तकरीबन अस्सी फीसदी से ज़्यादा सड़कें गड्ढामुक्त हो जाएंगी. केशव मौर्य के मुताबिक़ पंद्रह जून के बाद इस मामले में समीक्षा की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो यह समय सीमा बढ़ाई भी जा सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















