आगरा: लॉकडाउन की वजह से होटल में फंसे विदेशी पर्यटकों का पुलिस ने रखा ख्याल, जल्द लौटेंगे अपने देश
आगरा में पुलिस ने लॉकडाउन की वजह से होटल में फंसे विदेशी पर्यटकों की मदद की है. पुलिस ने पर्यटकों के खाने-पीने का ख्याल भी रखा. पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने भारत सरकार और और अपने देश में बात कर ली है. एक से दो दिनों के बाद वो अपने वतन को लौट जाएंगे.

आगरा: ताजनगरी आगरा के थाना ताजगंज अंतर्गत बसई चौकी क्षेत्र के होटल में ताजमहल के दीदार को आए फ्रांस और नार्वे के तीन पर्यटक लॉकडाउन के दौरान यहां फंस गए. होटल वीरेन्द्र रेजीडेंसी में 24 मार्च को इन पर्यटकों ने एंट्री की थी. जिसके बाद लॉकडाउन शुरू होने से यह लोग कहीं और नहीं जा सके. जब इस बारे में चौकी प्रभारी मनोज भाटी और इंस्पेक्टर ताजगंज अनुज कुमार को जानकारी हुई तो वह होटल पहुंचे और पर्यटकों का हालचाल जाना.
ताजगंज पुलिस इन पर्यटकों का ख्याल रख रही है. फ्रांस के रहने वाले एलेक्स और एमाली और नार्वे की रहने वाली मियां अब अपने वतन वापस लौटना चाहते हैं. उन्होंने बताया इटली और फ्रांस में महामारी का असर अधिक होने से वह लोग खुद ही यहां रुके हुए हैं. उन्होंने भारत सरकार और और अपने देश में बात कर ली है. एक से दो दिनों के बाद वो अपने वतन को लौट जाएंगे.

तीनों विदेशी मेहमानों ने लॉकडाउन के दौरान फंसे रहने पर होटल स्टाफ और पुलिस की सराहना करते हुए बताया कि आगरा पुलिस ने इस दौरान भरपूर सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि उनके रहने और खाने का पूरा ख्याल रखा गया और जरूरत की मेडिसन भी उपलब्ध कराईं गईं. पर्यटकों ने कहा कि वतन वापसी के बाद वह आगरा पुलिस के बारे में भी लोगों को बताएंगे.
महोबा: लॉकडाउन की निशानी 'रिक्शे' को सहेज कर रखेगा प्रवासी मजदूर रामचरन, 3 दिन तक बच्चे को नहीं मिली रोटी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















