By: एबीपी न्यूज़/एजेंसी | Updated at : 03 Dec 2016 10:46 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीसीएस अधिकारियों का मनोबल बढाने के लिए विभिन्न उपाय करने का दावा करते हुए आज कहा कि एसपी सरकार के समय 240 पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति देकर आईएएस अधिकारी बनाया गया.
अखिलेश ने पीसीएस एसोसिएशन की वाषिर्क बैठक में कहा, ‘‘पीसीएस अधिकारियों पर सरकार की योजनाओं को लागू करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. इन अधिकारियों ने ये जिम्मेदारी बखूबी निभायी है.’’ उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने सरकार के साथ सहयोग किया है और आज जो विकास कार्य नजर आ रहे हैं, वे इन अधिकारियों के प्रयास का नतीजा है.

फिर सत्ता में आए तो अधिकारियों की समस्याओं का निराकरण: अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) एसोसिएशन के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का उद्धाटन करते हुए कहा कि अधिकारियों की समस्याओं से अब अवगत हुआ हूं. अगली बार एसपी की सरकार बनी तो अधिकारियों की समस्याओं का निराकरण करूंगा. यह अधिवेशन नौ साल बाद हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं को अधिकारियों ने जनता तक पहुंचाया है और उनके अच्छे कामों से सरकार की छवि सुधरती है. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन हमेशा होना चाहिए, क्योंकि इससे आपस में मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलता है.
गौरतलब है कि शासन में पीसीएस अफसरों की अहम भूमिका होती है. एक दशक पहले तक इस संगठन की धाक हुआ करती थी. लेकिन एसोसिएशन की कमजोरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2007 के बाद से इसका वार्षिक अधिवेशन तक भी आयोजित नहीं हो पाया था.

साल 2007 में बाबा हरदेव सिंह एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. उस समय मुख्यमंत्री मायावती न सिर्फ बतौर मेहमान अधिवेशन में शिरकत की थीं, बल्कि कई अहम घोषणाएं भी की थीं. इसी साल बाबा हरदेव सेवानिवृत्त हो गए. उनके संगठन से विदा होते ही गुटबाजी शुरू हो गई और सालाना जलसा बंद हो गया. इस बीच कई नए बैच और सैकड़ों की संख्या में नए अधिकारी सेवा में आए. इसके बावजूद नए और पुराने अधिकारियों को एक साथ बैठने, समस्याएं साझा करने का मौका नहीं मिला.
विधानसभा चुनाव के मौके पर ही सही, मौजूदा कार्यकारिणी के प्रयास से अधिवेशन का आयोजन हुआ, जिसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संबोधित किया. इससे एसोसिएशन के सदस्य काफी उत्साहित हैं.
अखिलेश ने विकलांग जनों को बांटे सहायक उपकरण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर शनिवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के विकलांग जनों के लिए उपयोगी विभिन्न सहायक उपकरणों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ 30 विकलांग जनों को विभिन्न सहायक उपकरण देकर किया.
उन्होंने पांच विकलांग जनों को व्हील चेयर, 10 को श्रवण यंत्र, 15 को ट्राइ-साइकिल तथा इनमें से ही आठ को वैसाखी भी मुहैया कराई. वितरण कार्यक्रम के तहत समाजवादी सरकार द्वारा राज्य के लगभग 10 हजार विकलांग जनों को विभिन्न सहायक उपकरण दिया जाना है.
विकलांग जन विकास मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि समाजवादी सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. वर्तमान समय में इस तरह के संसाधन एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल करके विकलांग जन की खूबियों को उभारा जा सकता है. इसी को ध्यान में रखकर विकलांग जन के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है.
कुष्ठ रोगियों को 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन
समाजवादी सरकार 18 साल से कम आयु वाले निशक्त बच्चों के माता अथवा पिता को समाजवादी पेंशन योजना का लाभ दे रही है. साथ ही, कुष्ठ रोगियों को भी 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की योजना शुरू की गई है.

विकलांग जन विकास विभाग के प्रमुख सचिव महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विकलांग जन की दिक्कतों को समझकर उनकी जरूरतों के मुताबिक सुविधाएं उपलब्ध कराना समय की जरूरत है. इन सहायक उपकरणों के जरिए विकलांग जन का जीवन पहले के मुकाबले बेहतर, सरल और सहज होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शनिवार को शुभारंभ के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा विकलांग जन को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे.
गुप्ता ने बताया कि विकलांगजन को राज्य स्तरीय पुरस्कारों का वितरण प्रदेश सरकार द्वारा किया जाता है. इसके तहत छह विकलांग जन को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता रहा है. समाजवादी सरकार ने पुरस्कार की राशि को 21 हजार रुपये करने का फैसला लिया है.
प्रत्येक श्रेणी में तीन-तीन नकद पुरस्कार देने की व्यवस्था
वर्तमान में उत्कृष्ट विकलांग कर्मचारियों तथा स्वत: रोजगार में लगे विकलांगजन की श्रेणी में प्रत्येक श्रेणी में तीन-तीन नकद पुरस्कार देने की व्यवस्था है. समाजवादी सरकार ने फैसला लिया है कि अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्धियां हासिल करने वाले विकलांगजन को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाए. इसके लिए नियमावली में संशोधन की जरूरी कार्यवाही की जा रही है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने डॉ. राकेश वर्मा 'रौनक' के गजल संग्रह 'मजमुआ-ए-रौनक' का विमोचन भी किया. इस संग्रह को विकलांगजन की जरूरतों को ध्यान में रखकर एक साथ ब्रेल और ऑडियो सीडी के तौर पर प्रकाशित किया गया है.
मुंबई: BEST की बस ने रिवर्स के दौरान लोगों को कुचला, 4 की मौत, 10 घायल, कस्डटी में ड्राइवर
BMC चुनाव: BJP-शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग फाइनल, कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा?
सहरसा: सेल टैक्स ऑफिस में चपरासी पर शिकंजा, हजारों की घूस लेते किया गया गिरफ्तार
गोरखपुर: CM योगी ने MLA खेल स्पर्धा के विजेता को दिया सम्मान, संजय निषाद-रवि किशन के लिए कही ये बात
छिंदवाड़ा: 'कफ सिरप कांड' में हुई 11वीं गिरफ्तारी, पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक को दबोचा
Watch: भारत ने किया पिनाका गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण, 120KM तक नहीं बचेगा टारगेट, मुनीर की उड़ी नींद!
Year Ender 2025: पुरुषों में विराट कोहली टॉप पर, महिलाओं में किस भारतीय ने बनाए सबसे ज्यादा ODI रन
Ikkis Screening: 'इक्कीस' के पोस्टर पर धर्मेंद्र को देख रेखा को याद आए धर्मेंद्र, हाथ जोड़कर ही-मैन को दी श्रद्धांजलि
अमेरिकी ड्रोन, इजरायली बम, पिनाका और मिसाइलें... 79 हजार करोड़ की खरीद को मंजूरी, PAK के पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!