By: ABP News Bureau | Updated at : 02 Oct 2016 05:52 PM (IST)
मेरठ: पूरा देश आज जहां 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मना रहा है वहीं यूपी के मेरठ में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने अपने कार्यालय पर नाथूराम गोडसे की मूर्ति का अनावरण करके उनका माल्यार्पण किया.

सैनिकों के सम्मान में हवन
इस दौरान हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में हमलाकर आतंकियों को मार गिराने वाले सैनिकों के सम्मान में हवन भी किया. आपको बता दें कि अखिल भारतीय हिन्दू महासभा 2 अक्टूबर गांधी जयंती को धिक्कार दिवस के रूप में मना रही है.
कोर्ट में विचाराधीन है मामला अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने 23 दिसंबर 2014 को मूर्ति की स्थापना के लिए कार्यालय के अंदर ही भूमि पूजन किया था. प्रशासन ने सूचना मिलते ही भूमि पूजन की जगह को सील कर दिया था और ये मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है.
नाथू राम गोडसे की मूर्ति का अनावरण
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने पहले से तैयार नाथू राम गोडसे की मूर्ति को आज गांधी जयंती के मौके पर अपने कार्यालय के अंदर एक कमरे (जिसे हिन्दू महासभा के अशोक शर्मा का निवास बताया गया है) में स्थापित कर दिया.

इस दौरान हिन्दू महासभा ने भारत सरकार पर लाल बहादुर शास्त्री की उपेक्षा का आरोप लगाया. उनका कहना है कि गांधी जी के नाम पर तो कई कार्यक्रम और योजनाएं शुरू होती हैं लेकिन शास्त्री जी के नाम पर ऐसा कुछ नहीं होता है.

गांधीवाद को छोड़कर अपनाया जाये गोडसेवाद अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्टीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा का कहना है कि हमें गोडसे के रास्ते पर ही चलना होगा, गांधीजी के नहीं. गांधीवाद को छोड़ कर अब गोडसेवाद अपनाया जाये. पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने की घटना भी गोडसेवाद का उदहारण है.
गांधी की नीतियों से देश का सर्वनाश
हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक का कहना है कि महात्मा गांधी की नीतियों से इस देश का सर्वनाश हो गया, इसलिए आज के दिन को धिक्कार दिवस के रूप में मनाते हैं. उनका मानना है कि जब भी गांधीवाद अपनाया, अपमान मिला. गोडसेवाद अपनाएंगे तो अपमान नहीं होगा. कोई भी जंग चर्खे से या फूलों से नहीं जीती जा सकती. मोदी जी भी गांधीवाद का जाप करते रहें लेकिन आखिर में उनको भी गोडसेवाद अपनाना पड़ा.
दिल्ली में और जहरीली हुई हवा, कई इलाकों में AQI का स्तर खतरनाक, रविवार को कैसा रहेगा मौसम?
'कब कहां मेरी हत्या हो जाए..., मेरी जान को खतरा', तेज प्रताप यादव ने सम्राट चौधरी को लिखा पत्र
बिहार राजस्व संघ ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के खिलाफ CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, लगाया ये आरोप
वीर बाल दिवस पर CM मोहन यादव का ऐलान, सिख वीरों के योगदान की कहानी पढ़ेंगे छात्र
नागपुर: पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपी पति ने भी की आत्महत्या, सदमे में मां ने उठाया ये कदम
ताइवान में भूकंप के भयंकर झटके, हिलीं ऊंची-ऊंची इमारतें, रिक्टर स्केल पर 7.0 तीव्रता; कहां तक था असर?
CSK की टीम से हारी सौरव गांगुली की सेना, मार्को यानसेन के भाई ने धो डाला; पहले मैच में बड़े-बड़े स्टार फ्लॉप
कितनी है रणबीर और रणवीर की फीस? इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे आप!
'कैबिनेट से पूछे बिना PMO ने खत्म किया मनरेगा', राहुल गांधी बोले- नोटबंदी जैसा विनाशकारी फैसला