By: ABP News Bureau | Updated at : 12 Aug 2016 09:20 AM (IST)
मेरठ: रेड बुल एनर्जी ड्रिंक आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. ऐसा खुलासा कोलकाता की सेंट्रल लैब से आई एक जांच रिपोर्ट से हुआ है. यूपी के मेरठ में खाद्य विभाग ने जब इसके सैंपल की जांच कराई तो रिपोर्ट में मिला कि इसमें कैफीन की मात्रा तय मानक से ज्यादा है.

जांच रिपोर्ट के मिलते ही खाद्य विभाग की टीम ने मेरठ में इजी डे के एक और बेस्ट प्राइस के दो शॉप पर छापा मारा. छापे के दौरान टीम ने 250 एमएल के 972 और 350 एमएल के 600 कैन सीज कर दिए. जिनकी कीमत 18 लाख रुपए से भी अधिक की है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक शिकायत पर मेरठ खाद्य विभाग ने रेड बुल एनर्जी ड्रिंक के सेम्पल को जांच लिए सेंट्रल लैब कोलकाता भेजा. जांच रिपोर्ट में आया कि इस पेय पदार्थ में कैफीन की मात्रा 382 है. जबकि मानक के अनुसार ये मात्रा 80 से 250 के बीच होनी चाहिए से कम होनी चाहिए.
रिपोर्ट आने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने निरीक्षक जे पी सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर रेड बुल बेच रही कुछ शॉप पर छपा मारा जिसमे दो बेस्ट प्राइस के शाप थे जबकि एक इजी डे के शॉप पर छापा मारा. छापे के दौरान टीम ने 18 लाख रुपये की कीमत से अधिक के स्टॉक को सील कर दिया है. टीम ने बताया छापे की ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.
आपको बता दें कि कैफीन की अधिक मात्रा सेहत के लिए नुकसानदायक होती है और बच्चों के लिए तो ये और भी ज्यादा खतरनाक है.
दिल्ली में और जहरीली हुई हवा, कई इलाकों में AQI का स्तर खतरनाक, रविवार को कैसा रहेगा मौसम?
'कब कहां मेरी हत्या हो जाए..., मेरी जान को खतरा', तेज प्रताप यादव ने सम्राट चौधरी को लिखा पत्र
बिहार राजस्व संघ ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के खिलाफ CM नीतीश को लिखी चिट्ठी, लगाया ये आरोप
वीर बाल दिवस पर CM मोहन यादव का ऐलान, सिख वीरों के योगदान की कहानी पढ़ेंगे छात्र
नागपुर: पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपी पति ने भी की आत्महत्या, सदमे में मां ने उठाया ये कदम
ताइवान में भूकंप के भयंकर झटके, हिलीं ऊंची-ऊंची इमारतें, रिक्टर स्केल पर 7.0 तीव्रता; कहां तक था असर?
CSK की टीम से हारी सौरव गांगुली की सेना, मार्को यानसेन के भाई ने धो डाला; पहले मैच में बड़े-बड़े स्टार फ्लॉप
कितनी है रणबीर और रणवीर की फीस? इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे आप!
'कैबिनेट से पूछे बिना PMO ने खत्म किया मनरेगा', राहुल गांधी बोले- नोटबंदी जैसा विनाशकारी फैसला