By: ABP News Bureau | Updated at : 07 Jul 2016 12:59 PM (IST)
कानपुर: कानपुर में महिलाओं ने ईद की नमाज अता की और देश में शांति और अमन की दुआ की कानपुर के रेलबाजार इलाके में स्थित आजाद पार्क में सैकड़ों सालों से हजारों पुरुष और महिलाएं एक साथ ईद की नमाज करते है.
वही नमाज अता कर रहे लोगों ने बताया की पूरे प्रदेश में, कानपुर एक मात्र स्थान है जहां पर महिला और पुरुष दोनों एक साथ नमाज पढ़ते है.
अनूठी पहल: ईदगाह में महिलाओं के नमाज पढ़ने का खास बंदोबस्त
धार्मिक स्थलों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर छिड़ी बहस के बीच लखनउ स्थित ऐशबाग ईदगाह में पहली बार औरतों के ईद की नमाज अदा करने के लिये अलग से इंतजाम किया गया है.
ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि इस बार ऐशबाग ईदगाह में औरतों के लिये ईद की नमाज का खास इंतजाम किया गया है.
ऐसा पहली बार किया गया है. ईदगाह में पुरुषों के साथ-साथ पहली बार बड़ी संख्या में महिलाएं भी ईद की नमाज अदा कर सकेंगी.
उन्होंने बताया कि ईदगाह के दरवाजे पहले भी महिलाओं के लिये बंद नहीं थे, लेकिन पूर्व में उनके लिये नमाज का अलग इंतजाम नहीं किया जाता था. इस बार विशेष प्रबन्ध की वजह से बड़ी संख्या में महिलाएं ईदगाह में नमाज पढ़ सकेंगी.
ईदगाह प्रबन्ध कमेटी का यह फैसला ऐसे वक्त में खासा महत्वपूर्ण है, जब देश में धार्मिक स्थलों पर महिलाओं के जाने को लेकर बहस हो रही है. महाराष्ट्र के शनि सिंघनापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी के खिलाफ आंदोलन के बाद वहां सदियों पुरानी परम्परा टूटी है और गत अप्रैल माह में पहली बार महिलाओं को भी मंदिर में दाखिल होने की इजाजत दी गयी है.
वैसे, मजारों पर महिलाओं के जाने को लेकर ज्यादातर जगहों पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन आमतौर पर उन्हें मस्जिद या ईदगाह में नमाज अदा करते बहुत कम ही देखा जाता है. ऐशबाग ईदगाह में महिलाओं के लिये अलग इंतजाम की परम्परा एक प्रगतिशील कदम कहा जा सकता है.
यूपी में हर्षोल्लास से मनाई जा रही ईद
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में भाइचारे का त्योहार ईद गुरुवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, झांसी, गोरखपुर, आगरा, इलाहाबाद, मेरठ में लोग ईद की नमाज अदा करने मस्जिदों व ईदगाहों में पहुंचे.
समूचे उत्तर प्रदेश में ईद पर्व की धूम है. हर तरफ खुशियों का माहौल है. नमाज के साथ बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. हर कोई एक-दूसरे को ईद की बधाई दे रहा है.
राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न शहरों में लोगों ने गुरुवार को ईद की नमाज अदा की. लखनऊ में इस बार महिलाओं के लिए ईद की नमाज अदा करने के उद्देश्य से ऐशबाग ईदगाह में अलग से इंतजाम किया गया.
ईद पर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. ईद की नमाज के मद्देनजर शहरों में जगह-जगह यातायात मार्गो में बदलाव किए गए हैं.
इस बीच, प्रेम और अमन चैन के पर्व ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को राजधानी स्थित ईदगाह पहुंचकर लोगों को ईद की बधाई दी.
लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह में सुबह 10 बजे ईद की नमाज अदा की गई. हालांकि लोगों की भीड़ नमाज के लिए वहां सुबह से ही पहुंच रही थी.
प्रदेश के नए मुख्य सचिव दीपक सिंघल भी नमाज अदा करने से पहले ईदगाह पहुंचे और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया.
लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि ईद की नमाज को देखते हुए ईदगाह और टीले वाली मस्जिद पर नमाजियों की सुरक्षा के लिए चार एडिशनल एसपी, 10 सीओ, 24 इंस्पेक्टर, 150 एसआई, 500 कांस्टेबल, 50 महिला पुलिसकर्मी, आठ कम्पनी पीएसी, एक आरएएफ की बटालियन तैनात की गई. ड्रोन कैमरे से भी सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है.
राजस्थान बनेगी फिल्ममेकर्स की पहली पसंद! सरकार का 30% तक सब्सिडी देने का ऐलान, नई पर्यटन नीति भी लागू
दिल्ली: असिता पार्क अब आयोजनों के लिए खुले, डीडीए ने दी बुकिंग की मंजूरी
रांची: कलयुगी बहू की करतूत, सास को पलंग पर पटका, जेठ को बैट से पीटा, वारदात CCTV में कैद
झारखंड में पड़ने लगी कड़ाके की सर्दी, इन 12 जिलों में ठंड का येलो अलर्ट जारी
हिजाब विवाद: आम्रपाली दुबे की नीतीश कुमार पर प्रतिक्रिया, 'सटीक कार्रवाई करनी चाहिए'
राज ठाकरे Vs उद्धव ठाकरे की वो कहानी, जो सबसे छिपाई गई!
ऋषभ पंत और बुमराह के 'बौना' कहने पर टेंबा बावुमा ने तोड़ी चुप्पी, कोच के 'अपशब्दों' पर भी बोले
दिल्ली मेट्रो का बढ़ेगा दायरा, मोदी कैबिनेट ने दी फेज 5A को मंजूरी, 12 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च
Dhurandhar Box Office Collection Day 20: ब्लॉकबस्टर हुई 'धुरंधर', फिर भी नहीं तोड़ पाई इस फिल्म का रिकॉर्ड