एक्सप्लोरर
गिरिराज सिंह बोले- मोदी जी को चुनौती देना 'दीदी' के बस की बात नहीं, एक बार मेरे खिलाफ कोशिश करें
West Bengal Election 2021: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ट्वीट के जवाब में गिरिराज सिंह ने ममता पर किया पलटवार. बंगाल में चुनावी मौसम है और बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है. इस से पहले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हुए हमले पर गिरिराज ने ममता बनर्जी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग से की थी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "बनारस में मोदी जी को चुनौती देना ममता दीदी और उनके कुनबे के बस की बात नहीं है. समगोत्री होने के नाते, एक बार मेरे खिलाफ कोशिश कीजिए. दीदी, अगर आपमें हिम्मत है, तो घोषित करें कि आप नंदीग्राम में चुनाव हारने के बाद राजनीति से संन्यास ले लेंगी." बेगुसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के ट्वीट के जवाब में ये बात कही है. महुआ ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में कहा था, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ने को लेकर टिप्पणी की है. जी हां प्राइम मिनिस्टर, वो दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ेंगी. वो जगह और कोई नहीं वाराणसी होगी. आप वहां मुकाबले की तैयारी करिए." गिरिराज ने ममता के 'शांडिल्य' गोत्र बताने पर भी साधा था निशाना इस से पहले एक चुनावी रैली में ममता बनर्जी ने अपने गोत्र का जिक्र करते हुए बताया था कि उनका गोत्र शांडिल्य है. नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, “मैं मंदिर गई थी पुरोहित ने पूछा कि मेरा गोत्र क्या है? मुझे याद आया कि त्रिपुरेश्वरी मंदिर में अपना गोत्र मां माटी मानुष बताया था लेकिन आज जब मुझसे पूछा गया तो मैंने कहा कि पर्सनल गोत्र शांडिल्य है लेकिन मैं समझती हूं कि मेरा गोत्र मां-माटी-मानुष है.” इस पर गिरिराज सिंह ने कहा था "रोहिंग्या को वोट के लिए बसाने वाले, दुर्गा/काली पूजा रोकने वाले, हिंदुओ को अपमानित करने वाले, अब हार के खौफ से गोत्र पर उतर गए. “शांडिल्य गोत्र” सनातन और राष्ट्र के लिए समर्पित है, वोट के लिए नहीं." एक अन्य ट्वीट में गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता दीदी, अब तो पता करना होगा कि रोहिंग्या और घुसपैठियों का भी गोत्र शांडिल्य है क्या?" बंगाल में दो चरणों का चुनाव संपन्न, 2 मई को आएंंगे नतीजे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दो चरणों की वोटिंग संपन्न हो गई है, यहां कुल 8 चरणों में चुनाव होने है. चुनाव के नतीजे 2 मई को घोषित किए जायेंगे. यह भी पढ़ें तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कितने 'भोले' हैं मुख्यमंत्री, जानें- क्या है पूरा मामला? पंजाब में बंधुआ मजदूरी पर सियासत तेज, राज्य सरकार ने केंद्र पर किसानों को बदनाम करने का लगाया आरोप
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















