कोलकाता पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, आज दोपहर 12 बजे ब्रिगेड मैदान में बीजेपी में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में बड़ी रैली करने वाले हैं. इस रैली में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल होंगे. मिथुन के इलावा बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली की भी बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज है.

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में एक विशाल रैली को संबोधन करेंगे. पीएम मोदी की इस रैली में शामिल होने के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता पहुंच गए हैं. देर रात उन्होंने बीजेपी बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. मिथुन आज दोपहर 12 बजे ब्रिगेड मैदान में बीजेपी में शामिल होंगे. दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय झंडा थमाकर उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे.
पीएम मोदी के साथ बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता रैली में मौजूद रहेंगे. मिथुन के अलावा सत्ता के गलियारों में एक और बड़ा सवाल बना हुआ है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल होंगे? दो दिन बाद कोलकाता में होने वाली पीएम मोदी की रैली में सौरव के शामिल होने की अटकलें तेज हैं. प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे ब्रिगेड मैदान पहुंचेंगे. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली पर सस्पेंस बरकरार है.
राजनीति का सुपर संडे चुनाव के मद्देनजर बंगाल में बड़े नेताओं के दौरे जारी हैं. इस लिहाज से आज पश्चिम बंगाल में राजनीति का सूपर संडे कहा जा सकता है. आज पीएम मोदी जहां ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं ममता बनर्जी आज उत्तरी कोलकाता में महंगाई के खिलाफ पदयात्रा करेंगी. ममता आज गैस की बढती कीमतों के खिलाफ उत्तरी बंगाल में पदयात्रा करेंगी.
ममता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे सुभेंदु अधिकारी बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अभी पहले दो चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. बीजेपी ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए सुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से टिकट दिया है.
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं. उनके अलावा क्रिकेटर अशोक डिंडा को मोयना सीट से मैदान में उतारा गया है. 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 8 चरणों में मतगदान की शुरुआत होगी. पहली लिस्ट में बीजेपी ने अपनी पार्टी की ओर से 56 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, जबकि सहयोगी पार्टी आजसू के लिए बीजेपी ने बाघंडी सीट छोड़ी है. पहले चरण के लिए खेजरी सीट से शांतनु प्रमाणिक, झारग्राम से सुखमय सतपती, खडकपुर से तपन भूइया, मेदनीपुर से संबित दास को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने बाघंडी सीट आजसू के लिए छोड़ी है.
ये भी पढ़ें-
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विवादित बोल, कहा- अधिकारी आपकी बात न सुनें, तो उन्हें बेंत से मारिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















