एक्सप्लोरर
सवा 9 करोड़ है हरियाणा के एक भैंसे की कीमत, इलाहाबाद में बना आकर्षण का केंद्र

इलाहाबाद: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक भैंसे की कीमत सवा नौ करोड़ हैं. इस भैंसे का नाम युवराज है जो आजकल चित्रकूट में चल रहे ग्रामोदय मेले में सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस भैंसे का रोज का आहार साधारण पशुओं से बिलकुल अलग है. युवराज रोज आहार में 20 लीटर दूध, 10 किलो फल, 5 किलो चारा खाता है. इसके साथ ही वह हर रोज पांच किलोमीटर चलता भी है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित एक मेले में आए 15 क्विंटल वजनी 9 साल के इस भैंसे की कीमत 9.25 करोड़ रुपये है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इसके मालिक हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी कर्मवीर सिंह है. उन्होंने बताया, ‘’युवराज हमारे परिवार के सदस्य की तरह से है और हमने इसे बच्चे की तरह से पाला पोसा है. मैं हर रोज इस पर तीन से चार हजार रुपए तक खर्च करता हूं.’’ कर्मवीर ने बताया, ‘’युवराज की देखरेख में भी बहुत खर्च आता है. हालांकि इससे हमें हर साल 50 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है. इसकी कमाई की मदद से अन्य पशुओं की भी देख-रेख हो जाती है.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
टेलीविजन
Source: IOCL






















