क्या 9 डिजिट वाला कॉल रिसीव करने से फोन में ब्लास्ट हो जाएगा? जानें सच क्या है?
अगर विदेश के भी किसी नंबर से आपको कॉल आता है तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर नंबर के साथ उस देश का 2 अंको वाला कोड भी जरूर दिखाई देगा.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर नौ डिजिट वाले नंबर से कॉल आये तो उसे बिलकुल रिसीव ना करें. क्योंकि कॉल उठाने पर फ़ोन में ब्लास्ट हो जाएगा और कॉल रिसीव करने वाले की मौत हो जाएगी. जानें इस दावे का सच क्या है?
वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल 32 सेकेंड के वीडियो की शुरुआत में एक फोन रिंग होता है. स्क्रीन पर 777888999 लिखा है, रिसीव करते ही फोन ब्लास्ट हो गया. अगले ही पल एक व्यक्ति घायल हालत में अस्पताल के स्ट्रेचर पर लेटा दिखता है. दावा है कि व्यक्ति की इस हालत के पीछे डेथ कॉल का हाथ है. वही डेथ कॉल जिसमें सिर्फ 9 डिजिट हैं. 10वां डिजिट गायब है.
सच क्या है?
दिल्ली में साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने बताया कि भारत में अभी तक 9 अंको वाला मोबाइल नंबर नहीं आया है. विदेश में ऐसा है लेकिन अगर विदेश के भी किसी नंबर से आपको कॉल आता है तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर नंबर के साथ उस देश का 2 अंको वाला कोड भी जरूर दिखाई देगा. मतलब अगर आपके पास पाकिस्तान से फोन आएगा तो नंबर के आगे +92 लिखा हुआ होगा.
लोगों को गुमराह करने की कोशिश- साइबर एक्सपर्ट
साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने आगे बताया, ‘’ये मैसेज बेबुनियाद है. लोगों को गुमराह करने की कोशिश है. तकनीक विकसित हो रही है लेकिन अभी ऐसी कोई तकनीक मेनस्ट्रीम में नहीं आयी है जिससे एक नम्बर से दूसरे नम्बर पर फ़ोन करने ब्लास्ट किया जा सके. इस तरह के विध्वंसकारी तकनीक पर शोध चल रहा है, लेकिन अभी इस तरह की कोई चीज कमर्शियल मेनस्ट्रीम में नहीं आयी है. इस तरह के मैसेज पढ़ते ही उसे तुरंत डिलीट कर देना चाहिए और उसे आंखे मूंद कर शेयर नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसे मैसेज शेयर करना भी भारी पड़ सकता है.
एबीपी न्यूज़ की आपसे अपील
ABP न्यूज आपसे अपील करता हैं कि इस तरह की फेक न्यूज से सावधान रहें. भ्रम में ना फंसे और किसी भी बात पर विश्वास करने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल जरूर करें. वायरल सच की पड़ताल में 9 डिजिट वाले डेथ कॉल का दावा झूठा साबित हुआ है.

यह भी पढ़ें-
किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गेंहू समेत 6 रबी फसलों पर समर्थन मूल्य बढ़ाया
Today in history, October 3: आज ही के दिन एक हुए थे पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी
मोदी सरकार बनने के बाद चार सालों में सांसदों के वेतन और सुविधाओं में खर्च हुए करीब 2,000 करोड़ रुपये
सिर्फ काम की बात कहने और सुनने वाले नए चीफ जस्टिस से बड़े कामों की उम्मीद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















