एक्सप्लोरर
जानलेवा सिलेंडर के वशीकरण का सच

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर तमाम फोटो, मैसेज और वीडियो वायरल होते हैं. इन फोटो, मैसेज और वीडियो के जरिए कई चौंकाने वाले दावे भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसका सच जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. गैस सिलेंडर हमारी सुविधा के लिए है लेकिन सावधानी भी बरतनी पड़ती है. गैस सिलेंडर की बात इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए 50 सेकेंड में जान बचाने का तरीका बताया जा रहा है. दावा है कि 50 सेकेंड की एक ट्रिक अपनाकर आप अपनी जान बचा सकते हैं. लोग इस वीडियो के जरिए अपनी जान बचाने का तरीका सीख रहे हैं. लोग तरीका सीख तो रहे हैं लेकिन ये तरीका सही है भी या नहीं? एबीपी न्यूज़ ने इसकी पड़ताल की. क्या है वायरल वीडियो में ? डेढ़ मिनट के इस वीडियो में कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं और बीच में एक सिलेंडर रखा हुआ है. एक पुलिसकर्मी ने हाथ में एक लकड़ी पकड़ी है जिसमें एक शख्स आग लगा रहा है. अब एक दूसरा पुलिसकर्मी आगे आकर कुछ बोलना शुरु करता है. यानि किसी तरह का डेमो दिखाने की तैयारी की जा रही है. हाथ में जली हुई लकड़ी पकड़कर खड़ा पुलिसकर्मी लीकेज वाली जगह पर आग लगाता है. दूसरा पुलिसकर्मी डेमो देना शुरु कर देता है. पुलिसकर्मी आसपास खड़े लोगों को एक गीली चादर की मदद से आग बुझाने का तरीका बताता है. पहले चादर को गीला किया जाता है और फिर चादर को घुमाकर सिलेंडर के ऊपर डाला जाता है कि आग पूरी तरह से बुझ जाती है हालांकि वीडियो में ये बताया गया है कि इससे सिलेंडर से हो रही लीकेज बंद नहीं होती है. एबीपी न्यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल की
एबीपी न्यूज़ ने वीडियो में दिख रहे अधिकारी की पड़ताल शुरु की तो पता चला कि उनका नाम राजेश कुमार शुक्ला है. राजेश कनॉट प्लेस फायर सर्विस स्टेशन के स्टेशन अधिकारी हैं. हम उनके पास पहुंचे और वीडियो में दिख रहे डेमो की सच्चाई को लेकर सवाल किया. राजेश शुक्ला ने बताया कि इस तरीके से सिलेंडर में लगी आग तो बुझाई जा सकती है लेकिन सिर्फ फायर ऑफिसर जिन्हें पूरा अनुभव है वही इस काम को कर सकते है. पड़ताल में पता चला कि ये वीडियो फायर स्टेशन की तरफ से दिखाया गया एक डेमोनस्ट्रेशन था. जिसमें लोगों को ये बताने की कोशिश की जा रही थी कि फायर ऑफिसर किस तरह से सिलेंडर में लगी आग बुझाने की कोशिश करते हैं. ये तरीका आम लोगों के लिए है या नहीं ये जानने के लिए हमने दिल्ली फायर सर्विस के मौजूदा डायरेक्टर जी सी शर्मा से बात की. एबीपी न्यूज़ ने उनसे सवाल किया कि इस तरीके से आग बुझाना कितना सुरक्षित है? जी सी मिश्रा ने कहा कि हमने डेमो बंद करने का आदेश दिया है. एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा डेमो खतरनाक हो सकता है. अगर आग लगे तो क्या करें ? इसलिए ABP न्यूज आपसे अपील करता है कि आग बुझाने के लिए वीडियो में बताए गए तरीके का इस्तेमाल ना करें. सिलेंडर में आग लगने पर सिर्फ रेगुलेटर को बंद कर दें. सिलेंडर को गर्म न होने दें और फायर ऑफिसर के आने तक ठंडा करने की कोशिश करें. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो सच है लेकिन ये आम लोगों के लिए नहीं है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















