कालका-शिमला के बीच आज से बहाल होगी रेल सेवा, कोरोना के कारण 7 महीने से थी बंद
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आज से सेवा फिर से शुरू होगी. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगने से ट्रैक पर रेल सेवाओं को मार्च में सस्पेंड कर दिया गया था.

शिमलाः कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सात महीने तक बंद रहने के बाद टॉय ट्रेन आज से फिर शुरू हो रही है. उत्तर रेलवे ने कहा है कि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बुधवार यानी आज से सेवा फिर से शुरू होगी. रेलेवे के एक अधिकारी के अनुसार, त्योहार के सीजन के कारण होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन सेवा फिर से शुरू की जा रही है. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगने की वजह से इस ट्रैक पर ट्रेन सेवाओं को मार्च में सस्पेंड कर दिया गया था.
यूनेस्को धरोहर में शामिल है कालका-शिमला रेलवे कालका-शिमला रेलवे, माउंटेन रेलवे ऑफ इंडिया का पार्ट है. इसे 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया था. रेलवे के अनुसार, हरियाणा के कालका से शिमला तक 96 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन 102 सुरंगों, 988 पुलों और 925 कर्व से गुजरती है. बारोग के इसकी पास सबसे लंबी सुरंग 1,143 मीटर लंबी है.
Himachal Pradesh: Kalka-Shimla Express to ply from today after a gap of almost 7 months.
Prince Sethi, Superintendent, Shimla Railway Station says, "We are ready to welcome the train after a long gap. All precautionary measures will be taken for safety of passengers." #COVID19 pic.twitter.com/vBEbvFkVni — ANI (@ANI) October 21, 2020
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल कालका से 12:10 बजे चलकर 17:20 पर शिमला पहुंचेगी. शिमला से यह डाउन ट्रेन अगले दिन 10:40 बजे रवाना होगी और 16:10 बजे कालका पहुंचेगी. ट्रेन में सात कोच हैं और यह रोजाना चलेगी.
गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के कैंडिडेट्स के लिए 6 सितंबर को सोलन से शिमला के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई थी. इसमें केवल दो यात्रियों ने एक कैंडिडेट और उसके पिता ने ही सफर किया था जबकि डाउन ट्रेन बिना किसी यात्री के ही चली थी.
टूरिज्म इंडस्ट्री पर पड़ रहा असर टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन शिमला के मोहिंदर सेठ अनुसार, कोलकाता से कालका तक ट्रेनों के सस्पेंड होने का सीधा असर शिमला में होटल और होमस्टे की ऑक्यूपेंसी पर पर पड़ रहा है. खासकर दुर्गा पूजा की छुट्टियों के दौरान बंगाल से पर्यटक बड़ी संख्या में हिमाचल आते हैं. सेठ ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र के पर्यटक भी दीपावली के आसपास नवरात्रि की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में हिमाचल आते हैं लेकिन विभिन्न कारणों से इस बार नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Delhi Air Quality: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर आज फिर बढ़ा, AQI 300 के पार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























