Today in History, September 20: भाप से चलने वाली पहली बस बनी
Today in History, September 20: ब्रिटेन के 1831 में गोर्डन ब्रान्ज ने आज ही के दिन भाप से चलने वाली पहली बस बनाई थी . धीमी गति से चलने वाली इस बस में एक वक्त में 30 यात्री सवारी कर सकते थे.

नई दिल्ली: आज दुनियाभर में बसें परिवहन का सबसे लोकप्रिय माध्यम हैं. तरह तरह की आरामदायक और सुविधासंपन्न बसें दुनिया के विभिन्न शहरों में इधर से उधर भागती दिखाई देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिलहाल पेट्रोल और डीजल से चलने वाली बसें पहले पहल भाप से चला करती थीं. दरअसल 1831 में ब्रिटेन के गोर्डन ब्रान्ज ने आज ही के दिन भाप से चलने वाली पहली बस बनाई थी . धीमी गति से चलने वाली इस बस में एक वक्त में 30 यात्री सवारी कर सकते थे.
देश दुनिया के इतिहास में 20 सितंबर की तारीख में दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
1388 : दिल्ली के सुल्तान फिरोज तुगलक तृतीय का निधन.
1831 : भाप से चलने वाली पहली बस बनाई गयी.
1856 : भारत के महान संत एवं समाजसुधारक श्री नारायण गुरु का जन्म.
1857 : ब्रिटिश सैनिकों ने विद्रोहियों से दिल्ली को मुक्त कराकर फिर उस पर कब्जा किया.
1878 : अखबार 'द हिंदू' के साप्ताहिक संस्करण का प्रकाशन.
1933 : सामाजिक कार्यकर्ता और भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाली अंग्रेज महिला एनी बेसेंट का निधन.
1942 : भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी कनकलता बरुआ का निधन.
1948: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का जन्म.
1983: एप्पल उपग्रह ने कार्य करना बंद किया.
1999 : तमिल सिनेमा की स्वप्न सुंदरी के नाम से प्रसिद्ध अभिनेत्री राजकुमारी का निधन. उनकी फिल्म हरिदास 114 हफ्ते तक चेन्नई के सिनेमाघर में चली थी.
2001 : अमेरिका ने 150 लड़ाकू विमान खाड़ी में उतारे.
2006 : ब्रिटेन के रॉयल बॉटैनिक गार्डन्स के वैज्ञानिकों को 200 वर्ष पुराने बीज उगाने में कामयाबी मिली.
टॉप हेडलाइंस

