तेलंगाना: टीआरएस अपने बलबूते पर बनाएगी सरकार, चन्द्रशेखर राव के साथ AIMIM- असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अपने बलबूते तेलंगाना में अगली सरकार बनाएगी.

हैदराबाद: एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अपने बलबूते तेलंगाना में अगली सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी टीआरएस और उसके प्रमुख के चन्द्रशेखर राव के साथ खड़ी रहेगी.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वह सोमवार को केसीआर (राव) से मिलेंगे. उन्होंने कहा,‘‘यह राष्ट्र निर्माण के एक बड़े लक्ष्य की ओर हमारा पहला कदम है.’’ हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आज दोपहर तेलंगाना के कार्यवाहक और अगले मुख्यमंत्री, केसीआर साहब से मुलाकात करूंगा. इंशाअल्लाह वह अपने बलबूते ही सरकार बनायेंगे ओर मजलिस उनके साथ खड़ी रहेगी. यह राष्ट्र निर्माण के एक बड़े लक्ष्य की ओर हमारा पहला कदम है.’’
I’ll be meeting Telangana’s caretaker & next CM of Telangana, KCR sahab @TelanganaCMO at 1:30 PM today. Inshallah he’ll form government on his own strength, and Majlis will stand by him. This is our first step towards a larger goal of nation building.....
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 10, 2018
एआईएमआईएम ने सात दिसम्बर को हुए विधानसभा चुनाव में आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 2014 के चुनाव में इस पार्टी ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे और टीआरएस का समर्थन किया था. तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























