भारत में चल रहे ट्रायल से परेशान है मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा! वकील से पूछा- कब तक चलेगा ये केस?
26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे को लेकर परेशान है. उसने अपने वकील से पूछा कि क्या यह केस एक साल में खत्म हो जाएगा.

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा भारत में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे को लेकर काफी परेशान नजर आ रहा है. सूत्रों ने ABP न्यूज को बताया कि राणा ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान अपने वकील से पूछा कि क्या यह केस एक साल में खत्म हो जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, राणा लगातार ट्रायल को लेकर परेशान है और भारत में इस प्रक्रिया की अवधि को लेकर सवाल कर रहा है. पेशी के दौरान तहव्वुर राणा ने अदालत से जेल में पवित्र कुरान की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए NIA को कुरान उपलब्ध कराने का आदेश दिया. इसके अलावा, पटियाला हाउस कोर्ट की NIA विशेष अदालत ने राणा को अपने वकील से मिलने की अनुमति भी दी है. अब राणा से उनके वकील सोमवार को NIA दफ्तर में मुलाकात करेंगे.
एनआईए ने कोर्ट में किया बड़ा दावा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी द्वारा जांच के दौरान जुटाए गए विभिन्न सबूतों के आधार पर राणा से पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसके और सह-साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के बीच बड़ी संख्या में फोन कॉल शामिल हैं. अमेरिकी नागरिक हेडली वर्तमान में अमेरिका की जेल में बंद है. राणा की पेशी के दौरान एनआईए ने अदालत में दावा किया कि उसे संदेह है कि राणा ने कई भारतीय शहरों को निशाना बनाने के लिए 26/11 मुंबई हमलों जैसी आतंकी साजिश रची थी.
राणा के करीबियों के बारे में भी होगी पूछताछ
सरकारी सूत्रों ने बताया कि राणा से उन लोगों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी जिनसे उसने मुलाकात की थी, विशेष रूप से दुबई में एक कथित प्रमुख संपर्क के बारे में, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह मुंबई आतंकवादी हमलों की साजिश के बारे में जानता था.
हर दूसरे दिन वकील से मिल सकता है राणा
अपने आदेश में अदालत ने एनआईए को हर 24 घंटे में राणा की चिकित्सा जांच कराने और हर दूसरे दिन उसे अपने वकील से मिलने की अनुमति देने का भी निर्देश दिया. राणा पर षड्यंत्र, हत्या, आतंकवादी कृत्य करने और जालसाजी सहित कई अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. साल 2009 में मामला दर्ज करने के बाद एनआईए की जांच में हमलों को अंजाम देने में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह हरकत-उल जिहादी इस्लामी (हूजी) के आतंकियों की भी भूमिका पाई गई थी.
ये भी पढ़ें-
'सभी धर्म एक हैं तो धर्म परिवर्तन की क्या जरूरत', RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























