सुपर स्टार रजनीकांत ने सिर झुकाकर दी 'अम्मा' को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता के पार्थिव शरीर को चेन्नई के राजाजी हॉल में रख गया है. यहां लोग उन्हें श्रद्धाजलि देने आ रहे हैं. जयललिता को श्रद्धांजलि देने वालों आम से खास सब शामिल हैं. साउथ सुपर स्टार रजनीकांत भी राजाजी हॉल पहुंचे और जयललिता को श्रद्धांजलि दी.
रजनीकांत ने जयललिता के पार्थिव शरीर के आगे सिर झुकाया. इसके बाद वे काफी देर तक वहां मौजूद रहे. जयललिता के पार्थव शरीर के पास उनकी करीबी रहीं शशिकला भी मौजूद हैं. जयललिता का पार्थिव शरीर उनकी पसंदीदा हरे रंग की साड़ी में लिपटा हुआ है.
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी चेन्नई पहुंच कर जयललिता को श्रद्धांजलि देंगे. इसके साथ ही एक दिन के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की गई है. जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए आम लोग भी लाखों की तादात में पहुंच रहें हैं. जयललिता के निधन के बाद से ही उनके प्रशंशकों में शोक की लहर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















