BSF-CRPF के बाद SSB के एक जवान ने अफसरों पर लगाया तेल-राशन बेचने का आरोप

नई दिल्ली: सुरक्षा बलों के जवानों की शिकायत रुक नहीं रही है. बीएसएफ और सीआरपीएफ के बाद अब एसएसबी के एक जवान ने अफसरों पर तेल और राशन बेचने का आरोप लगाया है.
ABP न्यूज की पड़ताल: रिटायरमेंट के बाद क्या है जवानों का हाल ?
एसएसबी के जवान ने अफसरों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है, ‘’अफसर तेल बेचते हैं, खाने का राशन बेचते हैं. इससे ज्यादा मैं क्या बोलूंगा.’’ खाने पीने को लेकर घोटाले हों या सुविधाओं की बात देश की सुरक्षा में लगे अर्धसैनिक बलों की शिकायतें कम नहीं हो रही हैं. एसएसबी के इस जवान ने अपनी पहचान छुपाने की शर्त पर जो खुलासा किया वो परेशान कर देने वाला है.

अफसरों पर गाड़ियों का तेल बेचने का आरोप
जवान ने कहा, ‘’बॉर्डर पर ड्यूटी करता हूं. वहां पर बहुत सारी मुश्किलें हैं. जैसे कि मोबाइल का नेटवर्क नहीं रहना. आने जाने के लिए सरकार गाड़ी तक नहीं देती. वहां के अफसर गाड़ी का तेल भी बेच देते हैं. अफसर तेल बेचते हैं, खाने का राशन बेचते हैं इससे ज्यादा मैं क्या बोलूंगा.’’
SSB जवान ने तेज बहादुर का समर्थन किया
इस जवान ने तेज बहादुर की शिकायत को भी सही बताया है. जवान ने कहा, ‘’जली हुई रोटी और दाल जो जवान ने दिखाया है वो सच है.’’ इस जवान ने जो आरोप लगाए हैं उस पर एसएसबी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है.

एसएसबी का गठन भारत चीन युद्ध के बाद 1963 में किया गया था. इसका मकसद सीमा से लगे दूरदराज के इलाकों की सुरक्षा है.
बीएसएफ के जवान तेज बहादुर हों या सीआरपीएफ के जीत सिंह या फिर एसएसबी का जवान. इनके आरोपों ने अर्धसैनिक बलों को दी जाने वाली सुविधाओं पर बड़ा सवाल उठाया है. हालांकि तेज बहादुर का मामला पीएम मोदी के दफ्तर तक पहुंच गया है. पीएम ने गृह मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है. उम्मीद है कि पीएमओ के दखल के बाद अर्धसैनिक बलों की हालत सुधरे.
Source: IOCL























