विवाद के बाद मैट्रिमोनियल वेबसाइट Shaadi.com ने हटाया स्किन कलर फिल्टर ऑप्शन
ऑनलाइन विरोध के बाद शादी डॉट कॉम को अपने कदम पीछे खींचने पड़े.रंगभेद के खिलाफ विरोध के बाद कंपनी को स्किन टोन फिल्टर हटाना पड़ा.

दुनिया में चल रहे रंगभेद आंदोलन के बीच एक भारतीय वेबसाइट को अपना कदम पीछे खींचना पड़ा. दरअसल शादी डॉट कॉम ने स्किन टोन फिल्टर की शुरुआत की थी. यहां यूजर को स्किन टोन सेलेक्ट कर अपने संभावित पार्टनर को ढूंढने का विकल्प था.
वेबसाइट पर मुहिम के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर आक्रोशित हो उठे. उन्होंने ऑनलाइन कैंपन चलाकर वेबसाइट की मुहिम का कड़ा विरोध किया. सबसे पहले अमेरिका से विरोध में ऑनलाइन पेटिशन की शुरुआत हुई. जिसके बाद कई यूजर ने फिल्टर पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. देखते-देखते फिल्टर के विरोध में पेटिशन आंदोलन की शक्ल लेती चली गई. मात्र 14 घंटों में 1500 लोग शादी डॉट कॉम के पूछे जा रहे सवाल पर आलोचना में सामने आ गए.
हेतल लखानी कहती हैं, “रंगों को लेकर लोगों के अपने-अपने रुजहान हो सकते हैं. मगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच बनानेवाली कंपनी को जिम्मेदार होना चाहिए.” शादी डॉट कॉम आम डेटिंग साइट से अलग है. यहां लोगों को अपनी पसंद के जोड़े ढूंढने में सहूलियत होती है. मगर उसकी रंग आधारित शुरू की गई मुहम यूजर को रास नहीं आई. वेबसाइट में जाने पर यूजर को चंद सवाल से गुजरना पड़ता. उनको स्किन कलर टोन का हिस्सा बनने का विकल्प दिया जाता.
यूजर से ‘स्किन टोन’ विकल्प के तहत पूछा जाता कि उनका रंग कितना गहरा और कितना हल्का है. इस तरह यूजर वेबसाइट पर अपने मनपसंद जोड़े को स्किन टोन सेलेक्ट कर तलाश कर सकते थे. मगर उसका ये कदम रंगभेद के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच भारी पड़ गया. सोशल मीडिया यूजर की तरफ से स्किन टोन विकल्प का जबरदस्त विरोध हुआ. जिसके दबाव में आकर कंपनी को स्किन टोन फिल्टर को हटाना पड़ा.
कोरोना: दिल्ली में अमित शाह मॉडल Vs केजरीवाल मॉडल, सिसोदिया बोले- लोग बहुत दुखी हैं
ओडिशा: DGP बोले- पुरी की यात्रा ना करें, किसी को नहीं है दर्शन करने की अनुमति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















