'मंथन बैठकों में मैं नहीं होता, हाईकमान को...', कांग्रेस के भविष्य पर सांसद शशि थरूर ने क्या कहा?
शशि थरूर ने कहा कि हमें यह सीखना और समझना चाहिए कि जहां पार्टी जीती वहां हमने क्या किया और जहां हारी वहां क्या कमी रह गई.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की खबरों के बीच बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि चुनावों में हार के बाद होने वाली कांग्रेस की मंथन बैठकों में वह नहीं होते हैं इसलिए वह नहीं जानते कि वहां क्या बातें होती हैं. शशि थरूर ने पार्टी के भविष्य को लेकर भी सुझाव दिया है कि कांग्रेस हाईकमान को ये समझना चाहिए कि कहां क्या कमी रह गई है, जिसकी वजह से चुनाव हारे हैं.
एबीपी न्यूज के साथ इंटरव्यू में शशि थरूर ने कहा कि हम अपने आप से भी समझ सकते हैं और सीख सकते हैं कि जहां हम जीत सके वहां हमने क्या ठीक किया और जहां हम हारे, वहां हमारी तरफ से क्या गलती थी. उन्होंने कहा कि सारी पार्टियां सीख कर खुद को बेहतर बना सकती हैं तो जब आप भविष्य की बात करते हैं तो भविष्य अलग होगा, अगर हम कुछ सीख नहीं सके और भविष्य अलग होगा, अगर हम सीखकर आगे बढ़े.
जब उनसे दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार को लेकर पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी को एहसास है कि बीजेपी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ये भी मालूम है कि वे किस चीज में पीछे छूट गए तो क्या कभी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता बैठकर आत्म चिंतन नहीं करते कि कमी कहां आ रही है.
शशि थरूर ने जवाब दिया, 'करते होंगे मैं तो उनके साथ बैठा नहीं हूं इसलिए बता नहीं सकता कि आपस में क्या सब चिंतन करते हैं, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व को ये करना ही चाहिए और मुझे लगता है कि उन्होंने ये किया भी होगा. मेरे ख्याल में कल या परसों एक बहुत बड़ी मीटिंग हुई थी, सभी राज्यों में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और इंचार्ज की.'
शशि थरूर ने कहा, 'देखिए ये भी मत भूल जाइए कि हमारे देश के हर राज्य का राजनीतिक इतिहास अलग है और राजनीतिक प्रकृति अलग है और हर राज्य के लिए अलग-अलग तरह की रणनीति बनानी चाहिए. वन साइज फिट नहीं हो सकता है भारत में. उन्होंने कहा कि बीजेपी नॉर्थ इंडिया में जो कर रही है उससे साउथ इंडिया में उन्हें उतनी सक्सेस नहीं मिल पाई और कांग्रेस जो शायद केरल में कर रही है, वैसे बिहार में नहीं कर सके. उन्होंन कहा, 'अलग-अलग राज्य में अलग-अलग राजनीतिक प्रकृति और इतिहास समझकर हमें आगे बढ़ना है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसी जगह है, जहां कांग्रेस नहीं है. हर राज्य में कांग्रेस की एक न एक सीट है.'
यह भी पढ़ें:-
सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: जीएसटी और कस्टम्स एक्ट के मामलों में बिना उचित कारण के नहीं हो सकती गिरफ्तारी
Source: IOCL






















