कर्नाटक के धर्मस्थल में खौफनाक राज! पूर्व सफाईकर्मी ने खोले दफन शवों के राज, कंकाल बरामद
Karnataka Crime News: कर्नाटक के धर्मस्थल में एक पूर्व सफाईकर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे कई सालों तक दबाव डालकर चुपचाप शव दफन करवाए गए. उसने कंकाल निकालकर सबूत दिए हैं.

Dharmasthala Skeleton Case: कर्नाटक के धर्मस्थल इलाके से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक पूर्व सफाईकर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उससे कई सालों तक दबाव डालकर छुपकर कई लोगों के शव दफन करवाए गए. अब उसने इस मामले को उजागर कर दिया है.
शिकायत में क्या कहा गया?
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने 3 जुलाई को धर्मस्थल पुलिस स्टेशन और जिले के पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत दी. इसके बाद 4 जुलाई को पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया. उसका कहना है कि उसे कई बार कहा गया कि वह शवों को चुपचाप दफन कर दे और यह बात किसी को न बताए.
खुद खोदकर निकाले कंकाल
इस शख्स ने पुलिस को बताया कि वह हाल ही में फिर से उन्हीं जगहों पर गया जहां उसने शव दफनाए थे. वहां से उसने कुछ कंकाल निकाले और उनकी तस्वीरें भी पुलिस को सबूत के तौर पर दे दी हैं. शिकायतकर्ता ने कहा है कि उसे अपनी जान का खतरा है, इसलिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. साथ ही उसने अपनी पहचान को गुप्त रखने की भी अपील की है, जिसे पुलिस ने माना है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि वह न केवल शवों को कहां दफनाया गया यह बता सकते हैं, बल्कि उन लोगों की पहचान भी करा सकते हैं जो इन मामलों में शामिल थे.
धर्मस्थल पुलिस ने क्या कहा?
धर्मस्थल पुलिस ने पुष्टि की है कि शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन को दो फोटो की रंगीन कॉपी दी है, जिनमें एक खोपड़ी (skull) और कुछ कंकालों के अवशेष दिखाई दे रहे हैं. ये वही हड्डियां हैं जिन्हें शिकायतकर्ता ने खुद दोबारा जाकर जमीन से निकाला था.
अदालत को सौंपे जाएंगे स्केच
पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज करवाते समय शिकायतकर्ता के वकील ने लिखित बयान दिया था कि जिन लोगों को मारा गया, उनके स्केच अदालत में आगे चलकर पेश किए जाएंगे. इससे पीड़ितों की पहचान में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















