यूक्रेन ने मास्को एयरपोर्ट पर फायर किए ड्रोन, हवा में घूमने लगा भारतीय सांसदों का विमान, जानें फिर क्या हुआ?
Indian Delegation in Moscow: डीएमके नेता कनिमोझी के नेतृत्व में भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल मास्को पहुंचा, जिसे ड्रोन हमले के कारण कुछ देर हवा में चक्कर लगाना पड़ा.

Russia-Ukraine Drone Attack: डीएमके नेता और लोकसभा सदस्य कनिमोझी के नेतृत्व में भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को मास्को ले जाने वाले विमान को ड्रोन हमले के कारण कुछ देर के लिए आसमान में चक्कर लगाना पड़ा. हालांकि, थोड़ी देर बाद विमान को सुरक्षित रूप से उतर गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की तरफ से एक डेलिगेशन दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति बताने के लिए मास्को पहुंचा है, जिसे कनिमोझी लीड कर रहे हैं.
लोकसभा सदस्य कनिमोझी के करीबी सूत्रों ने कहा कि विमान को बीच हवा में चक्कर लगाना पड़ा. इसमें 45 मिनट की देरी हुई. पहलगाम हमले के एक महीने बाद, आतंकवाद पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को संवेदनशील बनाने के लिए पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार रात मास्को पहुंचा. डोमोडेडोवो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कनिमोझी और उनकी टीम के सदस्यों का स्वागत भारतीय राजदूत विनय कुमार और अन्य अधिकारियों ने किया.
मास्को पहुंचा कनिमोझी के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल
कनिमोझी के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल 23 मई की सुबह मास्को पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद राजीव राय, बीजेपी सांसद कैप्टन ब्रिजेश, प्रेमचंद गुप्ता, आप के राज्यसभा सांसद डॉ. राजीव मित्तल, नेशनल कांफ्रेंस के मिया अल्ताफ अहमद, नेपाल, यूरोपीय संघ, बेल्जियम, लक्जमबर्ग में भारत के राजदूत रहे मंजीव पूरी और पूर्व विदेश सेवा अधिकारी और रूस में भारत के राजदूत रहे विनय कुमार शामिल हैं.
🇮🇳 🇷🇺 | Together in the fight against terrorism !
— India in Russia (@IndEmbMoscow) May 23, 2025
All-Party Delegation led by Hon’ble MP @KanimozhiDMK in the Federation Council of the Russian Federation with First Deputy Chair of the Committee on International Affairs H.E. Mr. Andrey Denisov and other Senators.… pic.twitter.com/oymYFIlQM4
रूस स्थित भारतीय दूतावास ने शेयर की तस्वीरें
रूस स्थित भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से प्रतिनिधिमंडल के मास्को पहुंचने की तस्वीरें शेयर की हैं. 22 मई को जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय दौरे पर जापान के क्योटो पहुंचा. दौरे के दूसरे दिन भारत का पक्ष रखते हुए संजय झा ने कहा, हम दुनिया को यह बताने के लिए आए हैं कि आज भारत आतंकवाद से जूझ रहा है, कल आपका नंबर हो सकता है इसलिए तटस्थ मत रहिए. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सभी के लिए है. पाकिस्तान आतंकवादियों को फंड देता है, उन्हें प्रशिक्षित करता है और फिर भारत में भेजता है इसलिए आतंक के खिलाफ लड़ाई सबको लड़नी होगी.
संजय झा की टीम में ये सदस्य शामिल
संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में राजदूत मोहन कुमार, बीजेपी सांसद डॉ. हेमांग जोशी, सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, बीजेपी सांसद बृज लाल और बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ और कांग्रेस के सलमान खुर्शीद शामिल हैं.जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने गोलीबारी करते हुए 26 लोगों की हत्या कर दी थी. 7 मई को भारतीय सेना ने इस हमले का बदला लेते हुए जवाबी कार्रवाई की थी और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. हालांकि पाकिस्तान की जनता और सैन्य क्षमता को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन पाकिस्तानी सेना ने सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन से हमले शुरू कर दिए.
भारत ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन विफल कर दिए. भारत ने अपनी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को बड़ा नुकसान पहुंचाया. पाकिस्तान इस नुकसान और अपने यहां आतंकवाद के अस्तित्व को स्वीकार करने से इनकार कर रहा है और भारत से संबंधित गलत और भ्रामक खबरें दुनियाभर में फैला रहा है. भारत का हमला 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हुआ था. इसकी सफलता से दुनिया को अवगत कराने के लिए और पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने के लिए भारत सरकार ने सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है और ग्रुप में अलग-अलग देशों में भेज रही है. कनिमोझी और संजय झा का प्रतिनिधिमंडल इसी के तहत मास्को और क्योटो में हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















