आतंकी हमले पर किसने क्या कहा: पीएम मोदी बोले- कायराना हमले से झुकेंगे नहीं

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले से पूरा देश गुस्से में है. हमले से जुड़ी पूरी डिटेल खबर यहां पढ़ें . राजनेता से अभिनेता तक सभी इस कायराना हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. अक्षय ने टवीट कर जाहिर किया अपना गुस्सा
कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है. पीएम ने कहा, 'अमरनाथ यात्रियों पर हमले से बेहद दुखी हूं, हमले को हर किसी को कड़ी निंदा करनी चाहिए. मेरी संवेदना उन सभी के परिवारों के साथ है जिन्होंने हमले में जान गंवाई है.'
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस आतंकी हमले पर कहा, 'भगवान शिव के भक्तों पर यह हमला पूरी मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है और पूरा देश स्तब्ध है. भारत सरकार पूरे मामले का तुरन्त संज्ञान ले. सभी घायल यात्रियों का उपचार और अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. आतंकियों के ख़िलाफ़ निर्णायक कार्रवाई हो और सुरक्षा में चूक की जांच हो.'
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'अमरनाथ यात्रा रोकने के लिए ही हमला हुआ है. इसलिए हमले के बावजूद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रा जारी रहेगी.'
वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा, 'अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला बेहद निंदनीय है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है.'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'निर्दोष तीर्थ यात्रियों की हत्या से मैं दुखी हूं, ये बहुत ही घिनौनी हरकत है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. '
कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'अमरनाथ जी के तीर्थ यात्रियों पर किये गए हमले की मैं घोर निंदा करता हूं. जिन यात्रियों की जान गई है उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमला निंदनीय. मृतकों एवं घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना.'
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादी हमला निंदनीय. मृतकों एवं घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. #AmarnathPilgrims
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 10, 2017
आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, 'अब बस, सब्र की सीमा तय करे देश, या तो कुत्ते की पूँछ को जड़ से काटो या उस पार वालों से व्यापार-प्यार-सरकार सब संवाद-संपर्क ख़त्म करो. #Anantnag'
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले में 7 यात्रियों की हत्या की दुखद: ख़बर पर गहरा शोक और संवेदना. सुरक्षा में कहां चूक? आतंक को मुंहतोड़ जवाब दें.' 
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने इस हमले पर ट्वीट कर कहा, ‘निर्दोष अमरनाथ यात्रियों पर यह हमला एक नीच हरकत है. गुस्सा और दुख…जो भी इससे प्रभावित हुए हैं उनके लिए प्रार्थना.’
Attack on innocent #AmarnathYatra pilgrims is a low of another level! Angry and sad...prayers for all those affected.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 10, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























