Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर से BSF ने पाक नागरिक को पकड़ा, घुसपैठ की कर रहा था कोशिश
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर से गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani National) से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां जांच-पड़ताल में जुट गईं हैं

Pakistani National Arrested: पाकिस्तान (Pakistan) लगातार घुसपैठ करने की अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत की सतर्कता ने पाकिस्तानी घुसपैठ (Infiltration) की कोशिश को फिर से नाकाम कर दिया है. राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) से पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani National) पकड़ा गया है. अतरराष्ट्रीय सीमा सादेवाला से ये भारत में घुसने की फिराक में था, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने इसकी कोशिशों पर पानी फेर दिया.
बीएसएफ (BSF) के जवानों ने राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर सादेवाला से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को धर दबोचा है. बीएसएफ इस पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक से कड़ाई से पूछताछ कर रही है.
पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकत फिर सामने आई है, लेकिन भारत के सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम कर दिया है. राजस्थान के जैसलमेर से बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पाक नागरिक की पहचान आलम खान, पुत्र फैज़ल खान के रूप में हुई. इसकी उम्र 50 साल के करीब बताई जा रही है. पाक नागरिक से बीएसएफ सख्ती से पूछताछ कर रही है. बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां जांच-पड़ताल में जुट गईं हैं.
बांग्लादेशी नागरिक भी पकड़ा गया था
बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ (BSF) के तैनात जवानों की मुस्तैदी से पाकिस्तानी (Pakistani) नागरिक को त्वरित कार्रवाई में पकड़ा गया.
बीएसएफ की ओर से पहले से ही जैसलमेर से लगती सीमा के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. घुसपैठ की कोशिशों के बीच बीएसएफ ने सरहद पर चौकसी और अधिक बढ़ा दी है. सभी आला अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं. पैनी नजर रखी जा रही है. इससे पहले सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने पिछले दिनों भी एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladesh National) को पकड़ा था.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























