पंजाब: नांदेड़ से लौटे श्रद्धलुओं की वजह से बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, 149 पॉजिटिव पाए गए
महाराष्ट्र के नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं में से 170 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद पंजाब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है.

नई दिल्ली: पंजाब में कोरोना वायरस से स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है. महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं की वजह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नांदेड़ से तीर्थयात्रियों के आने के बाद दो दिन में 183 नए मामले सामने आए हैं.
पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों में 33.7 फीसदी बढ़ोतरी पाई गई है. गुरुवार को 149 श्रद्धालु कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 167 मामले सामने आए जिसके बाद यहां मरीजों की संख्या 542 पर पहुंच गई.
नांदेड़ से लौटे 170 से ज्यादा श्रद्धालु अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. नांदेड़ से 3500 से ज्यादा श्रद्धालु पंजाब लौटे हैं. अभी कई लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को लाने में लापरवाही बरती गई. नांदेड़ की बस जब अमृतसर पहुंची तो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन साफ-साफ दिखा. विपक्ष के दवाब और श्रद्धालुओं की जिद में सरकार लोगों को ले तो आई लेकिन पूरे राज्य में कोरोना को खतरे को बढ़ा दिया.
बता दें पंजाब के 4,000 से अधिक तीर्थयात्री मार्च से नांदेड़ में फंसे हुए थे. यहां तब्लीगी जमात की तरह की स्थिति की आशंका थी. अकाल तख्त के प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने गुरुवार को चिंता व्यक्त की कि तीर्थयात्रियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, "मुझे डर है कि सिख तीर्थयात्रियों को भी तबलीगी जमात की तरह अपमानित किया जा रहा है. ऐसा लगता है कि पूरे समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है."
ये भी पढ़ें
पंजाब: नांदेड़ साहिब से लौटे श्रद्धालुओं की वजह से बढ़े कोरोना के केस, अब तक 178 को हुआ कोरोना ओडिशा में कोरोना का एक और नया मामला, संक्रमितों की कुल संख्या 140 पार हुईटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















