बिना मास्क के नजर आए PM मोदी, AAP ने वीडियो शेयर कर कसा तंज, लोगों को दिया ये संदेश
कोरोना संकट में मास्क नहीं पहनने पर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. हाल ही में गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम के दौरान बिना मास्क के नजर आए. ये एक इवेंट का वीडियो है जिसमें प्रधानमंत्री बिना मास्क के नजर आ रहे हैं औऱ मास्क दिए जाने पर लेने से इनकार भी कर रहे हैं.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने कोरोना काल में मास्क ना पहनने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रोल किया है. आप ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी किसी इवेंट में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं और जब कोई उन्हें मास्क देने की कोशिश कर रहा है तो इनकार भी कर रहे हैं. पीएम पर तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मास्क पहनें, मोदीजी के जैसे ना बनें’.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, लोगों के जमकर इसपर रिएक्शंस आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी इवेंट में हैं और उनके पास लोगों का हूजूम है. वो चलते चलते एक स्टॉल पर पहुंचे जहां एक शख्स ने उनसे मास्क लेने की अपील की और उन्होंने मना कर दिया.
Wear a mask. Don't be like Modi ji. pic.twitter.com/lPxdTEdZiI
— AAP (@AamAadmiParty) December 17, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार लोगों से मास्क पहनने और दो गज दूरी रखने की अपील करते नजर आते हैं. उन्हें कई बार कहते सुना गया है कि जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं. आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हीं की बात याद दिलाने की कोशिश की है.
इस मुद्दे पर अबतक बीजेपी की तरफ से तो कोई टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन ट्विटर पर पीएम मोदी के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि AAP के वरिष्ठ नेताओं को पिछले कुछ महीनों में कई बार सार्वजनिक रूप से बिना मास्क के देखा गया था.
9 साल की बच्ची ने बनाई विश लिस्ट, क्रिसमस पर सांता क्लॉज से मांगा पांडा,पेंगविन और सांप
वाई जहाज से गिरने के बाद भी बच गया फोन, रिकॉर्ड हुई पूरी घटना, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















