भाषण के दौरान बेहोश हुआ कैमरामैन, पीएम मोदी ने भाषण रोक मदद का निर्देश दिया
यह घटना उस वक्त हुई जब प्रधानमंत्री भाषण दे रहे थे. टेक्नीशियन को बेहोश देखकर मोदी ने अपना भाषण कुछ देर रोक दिया और सुरक्षा कर्मियों को मदद करने का इशारा किया.

सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सूरत एयरपोर्ट पर अपने भाषण के दौरान बेहोश हुए एक टेक्नीशियन (कैमरामैन) को जरूरी मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान एक टेक्नीशियन अचानक बेहोश हो गया. यह देखकर मोदी ने अधिकारियों को उनकी मदद करने का निर्देश दिया.
#WATCH: PM Modi stops his speech at the inauguration of the new terminal building in Surat after observing that a cameraman has fainted. PM told the officers to urgently arrange for an ambulance for the cameraman, Kishan Ramolia. He was rushed to the hospital in a 108 Ambulance. pic.twitter.com/xUudmFl7cc
— ANI (@ANI) January 30, 2019
बता दें कि बड़े एलईडी स्क्रीन के पास तैनात टेक्नीशियन भाषण के समय अचानक बेहोश हो गया. यह घटना उस वक्त हुई जब प्रधानमंत्री भाषण दे रहे थे. टेक्नीशियन को बेहोश देखकर मोदी ने अपना भाषण कुछ देर रोक दिया और सुरक्षा कर्मियों को मदद करने का इशारा किया.
पीएम मोदी के इशारा करने के बाद तुरंत एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी और कार्यक्रम के लिए एलईडी स्क्रीन के काम की निगरानी के लिए तैनात शख्स को अस्पताल ले जाया गया. एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन के विस्तार के लिए आधारशिला रखने के बाद मोदी भाषण दे रहे थे.
ममता बनर्जी की पीएम को चुनौती, कहा- मोदी साबित करें कि मैंने अपनी पेंटिंग बेचकर पैसा लिया
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























