पायल तड़वी खुदकुशी केसः जातिगत टिपप्णी करने वाले नायर हॉस्पिटल के तीनों डॉक्टर गिरफ्तार
पायल तडवी की मां ने कहा कि बेटी के ऊपर जातिगत टिप्पणी के बारे में उन्होंने कॉलेज प्रशासन को अवगत करवाया था. प्रशासन ने इस बारे में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया. लेकिन बाद में इस मामले पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया

मुंबईः डॉक्टर पायल तडवी आत्महत्या मामले में तीसरे आरोपी डॉ.अंकिता खंडेलवाल को भी गिरफतार कर लिया गया है. घटना को लेकर पहले ही दो अन्य आरोपी हेमा आहूजा, भक्ति मेहारे को गिरफ्तार किया जा चुका है. पायल तडवी ने 22 मई को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक डॉक्टर तडवी के परिजनों ने इन तीनों सीनीयर पर आरोप लगाए हैं. आत्महत्या के मामले में उसकी मां ने कहा है कि सीनियर उसकी जाति को लेकर तंज कसते रहते थे.
शुरुआती जांच के बाद अग्रीपाडा पुलिस ने भक्ति मेहारे को गिरफ्तार कर लिया. मेहारे उन तीन वरिष्ठ डॉक्टरों में से एक है जिनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.
तीनों डॉक्टर सस्पेंड
तीनों डॉक्टरों पर अत्याचार कानून, रैगिंग विरोधी कानून और आईटी कानून और आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस केस में जिन तीन डॉक्टरों के नाम हैं उनमें हेमा आहूजा, भक्ति मेहारे और अंकिता खंडेलवार शामिल हैं. आत्महत्या की घटना को लेकर इन तीनों डॉक्टरों और एचओडी समेत सभी चारों को सस्पेंड कर दिया गया है.
प्रशासन ने नहीं उठाया था कोई कदम
घटना को लेकर पायल तडवी की मां ने कहा कि बेटी के ऊपर जातिगत टिप्पणी के बारे में उन्होंने कॉलेज प्रशासन को अवगत करवाया था. प्रशासन ने इस बारे में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया. लेकिन बाद में इस मामले पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया.
मुंबई के नायर अस्पताल में मई 2018 में पायल तडवी का नामांकन हुआ. वह इसी अस्पताल में बतौर रेजिडेंट डॉक्टर तैनात थी. पायल का नामांकन आरक्षित कोटे के तहत हुआ था. पायल वहां से स्त्री रोग विषय की पढ़ाई कर रही थी.
राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया और अस्पताल अधिकारियों को नोटिस जारी कर आठ दिन के अंदर यह बताने को कहा है कि उन्होंने रैगिंग विरोधी कानून को लागू करने के लिये क्या कदम उठाए.
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने टोपीवाला मेडिकल कॉलेज और बीवाईएल नायर अस्पताल को नोटिस भेजा है. आयोग ने कहा, ''यह गंभीर चिंता का मामला है, मामले की गंभीरता को देखते हुए यह आग्रह किया जाता है कि मामले की जांच की जाए और मामले में की गई कार्रवाई के बारे में आयोग को अवगत कराया जाए.''
न्याय की मांग तेज
पायल तडवी की आत्महत्या के बाद देश भर में विरोध के स्वर उठने लगे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग जमा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और डॉक्टर तडवी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
मुंबई सुसाइड केसः पायल तड़वी को खुदकुशी के लिए उकसाने की आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
PM मोदी के शपथ ग्रहण में न्योता नहीं मिलने पर बौखलाया पाकिस्तान, दिया ये बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















