एक्सप्लोरर
पाकिस्तानी मरीजों को वीजा देने की सुषमा की मुहिम को पाकिस्तान ने कहा ‘राजनीतिक हथकंडा’
सुषमा स्वराज दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद मेडिकल आधार पर पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने के मामले में मानवीय रूख अपनाती रही हैं.

इस्लामाबाद: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरफ से ट्विटर पर पाकिस्तानी मरीजों को वीजा देने की मुहिम को पाकिस्तान ने ‘राजनीतिक हथकंडा’ बताया है. पाकिस्तान ने कहा कि भारत की तरफ से चुनिंदा नागरिकों को मेडिकल वीजा जारी करना करुणा का भाव नहीं बल्कि घोर राजनीति का प्रतीक है. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि चुनिंदा पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा देने की भारत की नीति ‘‘खेदजनक’’ है. साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए फैजल ने कहा कि भारत लगातार मानवीय मुद्दों पर राजनीति कर रहा है जो अधिक निंदनीय है, क्योंकि कई मरीज अपने खर्च पर लंबे समय से भारतीय डॉक्टरों से परामर्श ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भारत के दिखावटीपन से किसी को मूर्ख नहीं बनाया जा सकता. यह करुणा का भाव नहीं बल्कि घोर राजनीति है जिसके तहत राजनीतिक लाभ के लिए अपनी मर्जी से लोगों का चुनाव किया गया है.’’ बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को भारत में लीवर का प्रतिरोपण कराने के लिए एक पाकिस्तानी महिला को वीजा देने के लिए कहा था. इसके कुछ दिनों बाद फैजल की यह टिप्पणी आई है. बीमार महिला की बेटी सादिया ने उसकी मां को वीजा देने के लिए स्वराज से पिछले सप्ताह अनुरोध किया था, जिसके बाद विदेश मंत्री ने वीजा जारी करने के लिए कहा था. सुषमा स्वराज दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद मेडिकल आधार पर पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने के मामले में मानवीय रूख अपनाती रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















