Exclusive: भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान की नई साजिश बेनकाब, PoK में लोगों को दे रहा हथियारों की ट्रेनिंग
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इस बीच, पाकिस्तान की एक और खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ है.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव है, इसी बीच पाकिस्तान की एक और खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ है ABP News के हाथ लगे एक्सक्लूसिव वीडियो और तस्वीरों में सामने आया है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के सुधनोती इलाके में पाकिस्तानी सेना युवाओं को हथियारों की ट्रेनिंग दे रही है.
ABP News के पास मौजूद वीडियो और फोटो में साफ देखा जा सकता है कि खुले मैदान में वहां पर रहने वाले लोगों की एक टोली को आधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है. पाकिस्तानी सैनिक खुद इन युवाओं को क्लोज-कॉम्बैट और ऑटोमैटिक राइफलों की बारीकियां सिखा रहे हैं.
Pak Army is providing weapons training to civilians in PoK. Visuals from Sudhnoti region.
— Shivank Mishra 🇮🇳 (@shivank_8mishra) May 3, 2025
This may be the repetition of the 1990s strategy when Pak armed and trained local youths in PoK, later inducting them into terror groups and sending them into Indian territory. pic.twitter.com/UMLfelPHp8
पाकिस्तान की सेना पर उठे सवाल
जहां एक ओर पाकिस्तान की सेना PoK में वहां रहने वाले लोगों को हथियार मुहैया करवा रही है और हथियारों की ट्रेनिंग दे रही है तो दूसरी तरफ़ भारत के साथ जंग के डर से पाकिस्तान की सेना LoC पर स्थित कई पोस्ट्स को खाली करके भाग भी चुकी है. ऐसे में PoK के सुधनोती इलाके से आया ये वीडियो पाकिस्तान की सेना पर कई सवाल खड़ा कर रहा है.
हालांकि, इस वीडियो के आने के बाद खुफिया सूत्रों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं में से कुछ युवाओं को भारत में घुसपैठ और आतंकी हमलों के लिए भी भविष्य में पाकिस्तान की सेना तैयार कर सकती है क्योंकि 90 के दशक में पाकिस्तान की सेना ने कुछ इसी तरह से पहले स्थानीय युवाओं को भारत से जंग के डर से हथियार मुहैया करवाए और चलने की ट्रेनिंग दी फिर उन्हें आतंकी संगठनों में दाखिल करवाया और AK 47 जैसे हथियार देकर भारत में हमला भी करवाया.
PoK से है पहलगाम में हुए आतंकी हमले का कनेक्शन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तार भी PoK से ही जुड़ी है. हमला करने वाले आतंकियों को ट्रेन करके कश्मीर में हमला करने के लिए भेजा गया था और आज की स्थिति में PoK में 150 से जायदा लॉन्चिंग पैड स्थित है. भारत लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की इन गतिविधियों को लेकर आवाज़ उठाता रहा है कि किस तरह से पाकिस्तान अपनी जमीन को आतंकी उत्पादन केंद्र में बदल चुका है.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























