Kashmir Terror Attack: बदला शुरू, पहलगाम के बाद उरी में नापाक हरकत, सेना ने ढेर किए दो आतंकी
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना ने बारामूला के उरी में दो आतंकियों को मार गिराया. इनके पास से हथियारा और आईईडी बम भी बरामद हुआ है.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बाद आतंकियों के निशाने पर उरी था. लेकिन सेना ने आतंकियों की कोशिश को नाकाम कर दिया. घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना के जवानों ने बुधवार को मार गिराया. इन आतंकियों के पास से दो एके47 राइफल्स और आईईडी बरामद हुआ है. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. अब एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. सेना ने भी सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है.
बुधवार सुबह उरी से बड़ी खबर सामने आयी. दो आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन सेना के जवानों ने करारा जवाब देते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया. इनके पास से अत्याधुनिक हथियार भी मिले हैं. इसमें एके47 के साथ पिस्टल भी शामिल है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और हमले में शामिल आतंकियों की भी तलाश कर रही हैं.
पहलगाम पहुंची एनआईए की टीम -
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एनआईए की टीम श्रीनगर पहुंच गई है. टीम पहलगाम के लिए भी जल्द रवाना हो सकती है. सेना ने हमले में शामिल आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला दिया है. इसके लिए हेलीकॉप्टर के साथ-साथ ड्रोन की मदद भी ली जा रही है.
पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लोग -
जम्मू में कड़े एक्शन की मांग करते हुए महिलाओं और पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. पहलगाम पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार के विरोध में जम्मू में लोग बुधवार सुबह से ही सड़कों पर है. बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. सड़क पर उतरे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बदले की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Pahalgam Attacker Photo: पहलगाम टेरर अटैक में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर आई सामने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















