क्या पाकिस्तान संग शुरू होगी जंग? पहलगाम हमले पर पीएम मोदी का बिहार में बयान दे रहा बड़ा संदेश
Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद गुरुवार को बिहार में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकियों और उनके सरपरस्तों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.

Kashmir Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में आयोजित रैली में गुरुवार (24 अप्रैल, 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं धरती के अंत तक जाऊंगा और उनको ढूंढ कर निकालूंगा. उन्हें उनके किए कि वो सजा मिलेगी जो उनकी कल्पना से भी परे होगी. प्रधानमंत्री के इन बयानों का क्या मतलब है आपको समझाते हैं.
ABP न्यूज़ के संवाददाता नीरज राजूपत ने बताया कि पीएम मोदी के बयानों से साफ है कि वीजा कैंसिल करने और सिंधु जल समझौते को रोकने तक ही भारत सीमित नहीं है बल्कि पहलगाम के हमले के गुनाहगारों को सख्त सजा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया है कि पाकिस्तान के खिलाफ अब हमारी जंग शुरू हुई है. आतंकियों को तो ढेर किया ही जाएगा, साथ ही जो इसकी साजिश रचने वाले हैं उनको भी बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही बताया कि पी-5 के देशों ने भी भारत के समर्थन का ऐलान किया है.
'ग्राउंड पर भारतीय सेना तैयारियों में जुटी'
एबीपी न्यूज के संवाददाता आसिफ कुरैशी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के वीडियो वायरल होने के बाद भी कहीं न कहीं सरकार पर दबाव है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि इस बार भारतीय सेना और सख्त कार्रवाई करेगी, लेकिन ये कब और कहां होगी ये बता पाना अभी संभव नहीं है. एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर को अलर्ट कर दिया गया है. सभी एयरबेस को भी अलर्ट किया गया है. ग्राउंड पर भारतीय सेना तैयारियों में जुटी है.
'पाक आर्मी चीफ और आईएसआई चीफ को सीधा संदेश'
ABP न्यूज़ की पॉलिटिकल एडिटर मेघा प्रसाद ने बताया कि पीएम मोदी ने गुरुवार (24 अप्रैल, 2025) को बिहार से आतंकी हमला करने वालों को सख्त संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस आतंकी हमले की साजिश रची उनका सीधा लिंक पाकिस्तान की सरकार से जुड़ता है और पीएम मोदी का मैसेज भी उन्हीं लोगों के लिए है. ये मैसेज पाकिस्तान के आर्मी चीफ और आईएसआई चीफ के लिए है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. हमने देखा कि पुलवामा और उरी का कैसे बदला लिया गया. इस बार किसी भी कीमत पर सरकार उन्हें नहीं छोड़ेगी. इस बार ऐसा बदला लिया जाएगा कि वो सोच भी नहीं सकते.
ये भी पढ़ें:
'मेरे पति को गोली मारने के बाद हंस रहे थे आतंकी', पीड़िता ने बयां की पहलगाम हमले की कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















