Pahalgam Terror Attack Highlights: 'उम्मीद है पीएम भी सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे', मीटिंग से पहले पवन का बयान
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack Highlights: पहलगाम में हुए आतंकि हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान का आधिकारिक एक्स हैंडल बैन कर दिया है. आप यहां लाइव अपडेट पढ़ सकते हैं.

Background
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम सीसीएस की बैठक में हिस्सा लिया. इसमें पांच बड़े फैसले लिए गए. इसके बाद अब गुरुवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक कर दी है. भारत ने पाकिस्तान का एक्स हैंडल बैन कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को आतंकियों ने पुलिस की वर्दी में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और कई लोग हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह हमला बैसरन घाटी में हुआ, जहां केवल पैदल या खच्चरों से पहुंचा जा सकता है.
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में ही छोड़कर भारत वापस लौट आए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं थीं. उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोग अपने खच्चरों पर लादकर नीचे लाए. पहलगाम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को वहां भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि इससे कुछ देर पहले, गोलीबारी की आवाजें सुनने के बाद सुरक्षा बल पहलगाम पर्यटन की बैसरन घाटी की ओर रवाना हुए. यह घटना ऐसे समय हुई है जब वर्षों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है. इसके अलावा, 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होनी है. देश भर से लाखों तीर्थयात्री दो मार्गों से पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा करते हैं. एक मार्ग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा पहलगाम मार्ग है जबकि दूसरा मार्ग गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर का छोटा बालटाल मार्ग है जहां खड़ी चढ़ाई है.
Pahalgam Terror Attack Live: कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजिल
दिल्ली में चल रही कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस नेताओं ने एक मिनट का मौन रखा.
आज दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत में कांग्रेस नेताओं ने #पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
(तस्वीर सोर्स: AICC) pic.twitter.com/5JW6VlNu42
Pahalgam Terror Attack Live: पाकिस्तान उच्चायोग के पास हो रहा विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान उच्चायोग के पास तीन मूर्ति चौराहे पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, पाकिस्तान से ऐसा बदला लिया जाएगा कि वो कभी नहीं भूलेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























