जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे पर बहस करना आग से खेलना है: उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस बयान को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी दोस्त बदल सकता है लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकता. उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए पाकिस्तान के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संपर्क जरूरी है.’’

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि राज्य को मिले विशेष दर्जे पर बहस की मांग कर रहे लोग आग से खेल रहे हैं, क्योंकि यह मुद्दा राज्य के भारत में विलय से संबंधित है.
उमर ने कहा, ‘‘विलय पर चर्चा किए बिना आप जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे पर बहस कर सकते हैं? आप नहीं कर सकते. ये एक ही सिक्के दो पहलू हैं. विशेष दर्जे के साथ जम्मू-कश्मीर का भारत के साथ विलय हुआ था.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह समझने की जरूरत है कि जो संगठन इस मुद्दे को उछाल रहे हैं वो आग से खेल रहे हैं.
उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस बयान को याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई भी दोस्त बदल सकता है लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकता. उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए पाकिस्तान के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संपर्क जरूरी है.’’
यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 को लेकर CM महबूबा मुफ्ती का बयान, ‘विशेष दर्जा नहीं होता तो J&K नहीं होता’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























