कांग्रेस से लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर अबतक कोई बातचीत नहीं: कुमारस्वामी
कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई है. ऐसा जेडीएस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा है. इससे पहले सिद्धारमैया ने कहा था कि दोनों पार्टी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को कहा कि जनता दल (सेक्यूलर) ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से सीट साझा करने के मुद्दे पर अभी तक कोई चर्चा नहीं की है. राज्य में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. जेडीएस नेता का यह बयान कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के हुब्बाली में दिए बयान के बाद आया है.
सिद्धारमैया ने बीजेपी के उस दावे को खारिज किया था कि कर्नाटक में गठबंधन सरकार आंतरिक कलह से टूट जाएगी. कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘अभी तक कांग्रेस से इस (सीट साझा) पर कोई चर्चा नहीं हुई है. जब अभी तक कोई चर्चा ही नहीं हुई तो झगड़े का कोई प्रश्न ही नहीं है.’’ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन समन्वय समिति के नेता सिद्धारमैया ने मंत्रियों को विभाग के बंटवारे के मुद्दे पर उनके और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर के बीच किसी प्रकार के मतभेद से भी इनकार किया.
दरअसल, बीजेपी विधायक उमेश कत्ती ने दावा किया था कि कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर गठबंधन के 15 विधायक उनके संपर्क में हैं और भगवा पार्टी अगले सप्ताह तक कर्नाटक में नई सरकार बना लेगी. सिद्धारमैया उन्हीं के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. सिद्धारमैया से जब यह पूछा गया कि जेडीएस के नेताओं का विचार है कि पार्टी को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए, इसपर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने उपचुनाव साथ लड़ा था और यह गठबंधन 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रहेगा.''
यह भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव से पहले भारत-पाकिस्तान संबंधों में सुधार को लेकर नहीं होगी कोई बड़ी पहलः सूत्र आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार किसानों के लिए कर सकती है राहत पैकेज की घोषणाः सूत्रSource: IOCL





















