Modi Cabinet Decision: ख़रीफ़ सीजन में नहीं बढ़ेंगे डीएपी खाद के दाम, मोदी सरकार ने किया फ़र्टिलाइज़र सब्सिडी में किया इज़ाफ़ा
Subsidy For DAP: मोदी कैबिनेट ने डीएपी खाद के प्रति बैग पर मिलने वाली सब्सिडी को 1650 रुपये से बढ़ाकर 2501 रुपया कर दिया गया है.
Cabinet Decision: खरीफ़ सीजन में धान और अन्य फ़सलों की बुवाई से पहले किसानों के लिए एक राहत भरी ख़बर आई है. केंद्रीय कैबिनेट ने ख़रीफ़ सीजन के लिए फ़र्टिलाइज़र पर दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाने का फ़ैसला किया है. कैबिनेट ने कुल 61000 करोड़ की सब्सिडी को मंज़ूरी दी है.
सब्सिडी बढ़ाने के फ़ैसले से अब किसानों को मिलने वाले खाद के दाम नहीं बढ़ेंगे और उन्हें पुराने दाम पर ही खाद मिलता रहेगा. कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि डीएपी खाद के प्रति बैग पर मिलने वाली सब्सिडी को 1650 रुपये से बढ़ाकर 2501 रुपया कर दिया गया है. इसका असर यह होगा कि डीएपी खाद की एक बोरी पहले की तरह ही 1350 रुपए के दाम पर मिलती रहेगी.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि ये सब्सिडी इस साल ख़रीफ़ सीजन के लिए बढ़ाई गई है और बढ़ी हुई सब्सिडी 30 सितंबर तक लागू रहेगी. मतलब, ख़रीफ़ सीजन में उगाए जाने वाली धान और अन्य फसलों की खेती के लिए किसानों को इस साल भी पहले के दाम पर ही खाद मिलती रहेगी. ठाकुर के मुताबिक़, अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में फ़र्टिलाइज़र के दाम बढ़ने के बावजूद सरकार ने किसानों पर इसका असर नहीं पड़ने दिया.
कैबिनेट की बैठक में नक्सल इलाकों में 2542 मोबाइल टावरों को 2जी से 4जी में अपग्रेड करने और जम्मू कश्मीर में 540 मेगावाट क्षमता वाली क्वार जल विद्युत परियोजना को भी मंज़ूरी दी गई.
Source: IOCL





















