अर्थव्यवस्था को लेकर मनमोहन सिंह का मोदी सरकार पर वार, कहा- नोटबंदी-GST से मंदी के जाल में फंसा देश
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश की जीडीपी के गिरकर 5 फीसदी पर आ जाने को लेकर बड़ी चिंता जताई है और मोदी सरकार को कहा है कि वो इसके लिए गंभीर प्रयास करे वर्ना आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो जाएगी.

नई दिल्लीः चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर के घटकर पांच प्रतिशत पर आने के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के किए गए फैसलों नोटबंदी और जीएसटी से देश मंदी के जाल में फंसा है. उन्होंने ये भी कहा कि वह बदले की राजनीति करने के बजाय सुधी लोगों के सुझावों पर ध्यान दे और अर्थव्यवस्था को गंभीर सुस्ती से उबारने का प्रयास करे.
अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक हालात गंभीर रूप से चिंताजनक हैं और पहली तिमाही में 5 फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर दर्शाती है कि हम लंबे समय तक बने रहने वाली आर्थिक नरमी के दौर में हैं. सिंह ने कहा,‘मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह प्रतिशोध की राजनीत को त्याग कर मानव निर्मित संकट से अर्थव्यवस्था को निकालने के लिए सुधी जनों की आवाज सुने.’
Former Prime Minister Manmohan Singh: India cannot afford to continue down this path. Therefore, I urge the govt to put aside vendetta politics and reach out to all sane voices and thinking minds to steer our economy out of this man-made crisis. pic.twitter.com/hJkWDklrX7
— ANI (@ANI) September 1, 2019
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों के परिणामस्वरूप व्यापक पैमाने पर रोजगार विहीन विकास हो रहा है. भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से बढ़ने की क्षमता है लेकिन मोदी सरकार के कुप्रबंधन से हम आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ये 9 बड़े बदलाव आज से हो रहे लागू, रेल टिकट होगा महंगा-ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी
नितिन गडकरी का अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल, कहा-जहां सरकार हाथ लगाती है वहां होता है सत्यानाश
चांद पर भारत का परचम फहराने की ओर अग्रसर चंद्रयान-2, आज करेगा पांचवीं कक्षा में प्रवेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















