एक्सप्लोरर
हार के साइड इफेक्ट, कांग्रेस में घमासान!

नई दिल्ली: य़ूपी, उत्तराखंड में करारी हार और गोवा मणिपुर में सरकार ना बना पाने के बाद कांग्रेस में घमासान छिड़ गया है. पार्टी के दिग्गज नेता अब खुलकर सामने आ रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे ही चला तो 2019 भूल जाना चाहिए. अय्यर ने कहा कि मोदी को ऐसे टक्कर नहीं दे सकते हैं. मणिशंकर अय्यर ने तो युवाओं को ज्यादा जिम्मेदारी देने की बात कही है तो पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने भी कहा है कि अंदरूनी वजहों से ही हम हारे. यूपीए सरकार में मंत्री रहे और कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि कांग्रेस अकेले 2019 में मोदी और बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकती है. मोदी को चुनौती देने के लिए महागठबंधन बनाना होगा. मणिशंकर क्या चाहते हैं? पूरी कहानी यहां पढ़ें मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस में बड़े बदलाव की भी बात की. उन्होंने कहा कि अब महासचिव जैसे पद पर युवाओं को मौका देना चाहिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बाद अब पार्टी की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने भी पार्टी की अंदरूनी समस्याओं को दूर करने पर ज़ोर दिया है. प्रिया दत्त ने कहा है कि कांग्रेस को अपने अंदर झांकने और जरूरी बदलाव करने की ज़रूरत है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
इंडिया
Source: IOCL























