MP: कल CM शिवराज गोली कांड में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलेंगे

भोपाल/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल यानी 14 जून को मंदसौर जाने का फैसला किया है. सीएम शिवराज वहां जाकर गोली कांड में मारे गए मृतक किसानों के परिवार वालों से मिलेंगे. प्रशासन सीएम के इस दौरे की तैयारियों में जुट गया है.
अब व्यापारियों ने बढ़ाई शिवराज की मुश्किलें, समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने से किया इनकार
खबरों के मुताबिक, प्रशासन ने सीएम के इस दौरे को देखते हुए हिंसा के दौरान सड़कों पर जलाए गए वाहनों को हटाने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया है. मंदसौर जिले का मल्लहारगढ़ विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा हिंसा से प्रभावित हुआ है. इस क्षेत्र के दौरे में स्थानीय जन प्रतिनिधि सांसद भी सीएम के साथ होंगे.

MP: कांग्रेस MLA शुंकुतला के खिलाफ केस दर्ज, किसान आंदोलन के दौरान दी थी थाना जलाने की धमकी
प्रदेश में शांति के लिए शिवराज ने रखा था उपवास
किसानों के आंदोलन के दसवें दिन शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के दशहरा ग्राउंड में उपवास रखा था. इस दौरान शिवराज सिंह ने किसानों ने आह्वान किया कि बातचीत के जरिए मामले का समाधान किया जा सकता है. सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. हिंसा से किसी मामले का समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने इस दौरान किसानों के लिए कई बड़े एलान भी किए थे.
मध्य प्रदेश के सीहोर में कर्ज से तंग आकर किसान ने की जहर पीकर खुदकुशी
क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश में दो जून से किसान आंदोलन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी फसलों की सही कीमत मिले और कर्जमाफी हो. तीन जून को शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से मिलकर मामला सुलझने का दावा किया था. जिसके बाद एक धड़े ने आंदोलन वापस भी ले लिया था. लेकिन बाकी किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े रहे. प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबल आमने-सामने आए. इसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ और फिर गोलियां चली, जिसमें पांच किसानों की मौत हो गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























