Weather Live Updates: दिल्ली-एनसीआर पर छाई घने कोहरे की चादर, विजिबिलिटी बेहद कम
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी बेहद कम है इस कारण सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चल रही है. गाड़ियां पीली लाइट जलाकर आगे की ओर बढ़ रही है. कोहरे का कहर दिल्ली समेत देश के कई उत्तर भारत राज्यों में देखने को मिल रहा है. मौसम से जुड़े पल-पल अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ...

Background
Weather Live Updates: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके घने के कोहरे की चपेट में हैं. कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दे रही है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल कम है. गाड़ियां सड़कों पर पीली बत्ती जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. वहीं दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई राज्य ठंढ और घने कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कोहरे और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. सुबह का तपमान बुधवार के मुकाबले आज ज्यादा नीचे है.
मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के राज्यों में पारा अभी और नीचे जा सकता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर बेहद घने कोहरे के कारण सामान्य जन-जीवन भी प्रभावित है. मध्य प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है.
ये भी पढ़ेंः- जयललिता की करीबी रहीं शशिकला चार साल बाद जेल से रिहा हुईं, AIADMK में वापसी की संभावना कम
Source: IOCL





















