महाराष्ट्र में अजित पवार बने डिप्टी सीएम, आदित्य ठाकरे ने भी ली मंत्री पद की शपथ
Background
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है. विस्तार की बड़ी खबर है कि अजित पवार डिप्टी सीएम बनने जा रहे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे कैबिनेट मंत्री. अजित पवार डिप्टी CM बनेंगे यानी चाचा शरद पवार ने भतीजे अजित पवार को माफ कर दिया. ये वही अजित पवार हैं जिन्होंने पार्टी से बगावत करके बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी लेकिन शरद पवार ने पहले पार्टी को संभाला और फिर घर की कलह को भी खत्म कर दिया.
दरअसल जानकारी के मुताबिक एनसीपी की ओर अजित पवार के लिए गृहमंत्रालय की मांग की जा रही थी लेकिन शिवसेना की ओर से उन्हें वित्त मंत्रालय का प्रस्ताव दिया गया था. अजित पवार के मंत्रालय को लेकर देर रात तक चर्चा हुई. माना जा रहा है कि उन्हें वित्त मंत्रालय सौंपा जा सकता है. संभावित मंत्रियों की लिस्ट भले ही सामने आ गई हो लेकिन मंत्रालयों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
शिवसेना की ओर से अब्दुल सत्तार का नाम भी लिस्ट में शामिल किया गया है, अब्दुल सत्तार चुनाव से पहले ही शिवसेना में शामिल हुए थे. ऐसे में कैबिनेट मंत्री का पद मिलना उनके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं माना जा रहा है. उद्धव ठाकरे के इस मंत्रिमंडल विस्तार में कुल आठ नए मंत्रियों को जगह दी गई जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























