एक्सप्लोरर
Kerala Plane Crash LIVE Updates: हरदीप सिंह पुरी का एलान- मृतक के परिजनों को 10 लाख, घायलों को 2 लाख, मामूली चोटों वालों को 50,000 रुपये का मुआवजा मिलेगा
Kozhikode AIR India Plane Mishap Live Updates: दुबई से 174 यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 17 लोगों की मौत हो गई. नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा कि विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे. कुल 191 लोग सवार थे.

Background
नई दिल्ली: एयर इंडिया का विमान (IX-1344) केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया है. इस विमान में कुल 191 लोग सवार थे. हादसे में पायलट की मौत हो गई है. विमान दुबई से आ रहा था इस दौरान एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया. विमान के दो टुकड़े हो गए.
15:08 PM (IST) • 08 Aug 2020
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. दो विमानन विशेषज्ञों ने शनिवार को कहा कि फिसलन भरा रनवे, तेज हवा, खराब मौसम की स्थिति और नियमित स्थान से आगे विमान का उतरना, ये सब मिलाकर एक घातक संयोजन हो सकते हैं, जिस कारण कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की स्किडिंग हुई होगी.
13:49 PM (IST) • 08 Aug 2020
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा अंतरिम राहत के रूप में हम प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वालों को 50,000 रुपये का भुगतान करेंगे. हरदीप सिंह पुरी कल शाम हुई विमान दुर्घटना के बाद हालात और राहत उपायों का जायज़ा लेने के लिए कोझिकोड कोझिकोड पहुंचे हैं. वरिष्ठ नागरिक उड्डयन अधिकारियों और पेशेवरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे.
Load More
Tags :
Air India Plane Skidded Karipur Airport Live Updates Air India Express Plane Skidded Karipur Airport Air India Express Plane Air India Plane Crash Kozhikode AIR India Plane Mishap Live Updatesहिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
Source: IOCL






















