घाटी में अब बुर्का पहनकर आतंक फैला रहे हैं आतंकी, सेना और आलाधिकारी सतर्क
पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी इस बारे में ज्यादा बात करने को तैयार नहीं हैं, लेकिन सेना के अधिकारी इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कर रहे हैं.

जम्मू: घाटी में सुरक्षाबलों के हाथों मारे जा रहे आतंकी अब अपनी जान बचाने के लिए बुजदिली पर उतर आए हैं. इस्लाम में महिलाओं के लिबास बुर्के में छिपकर आतंकी अब वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 30 सितंबर को आतंकियों ने शोपियां पुलिस स्टेशन पर हमला किया था. इस हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था. आतंकी बुर्के की आड़ में पुलिस थाने तक पहुंचे थे.
बुर्का पहनकर आतंकियों ने दिया कई घटनाओं को अंजाम
पिछले साल अनंतनाग में जम्मू कश्मीर बैंक में दो आतंकी बुर्का पहनकर दाखिल हुए थे.. बैंक के भीतर इंसास राइफल निकाली और बैंककर्मियों और निर्दोष नागरिकों पर तान दी थी. तब आतंकी पांच लाख रुपये लूटकर भाग गए थे.
सबसे ताजा मामला इसी साल फरवरी का है. जब एक आतंकी बुर्का पहनकर पुलवामा के तराल पुलिस स्टेशन से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मारा गया. पुलिस स्टेशन में दो महिलाएं इससे मिलने आई थीं और बुर्का देकर चली गईं थीं. इसके अलावा बुर्के पहनकर आतंकी कई बार सुरक्षाबलों की छापेमारी के दौरान भागने में कामयाब रहे.
बढ़ सकता है बुर्के में हमले का चलन
अब आतंकियों की इस नई साजिश से सुरक्षाबलों की चुनौती बढ़ गई, क्योंकि 2017 में ऐसे ही एक घटना की आशंका में सुरक्षाबलों के हाथों दो महिलाएं मारी गई थीं. सुरक्षाबलों की चिंता इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि बुर्के में हमले का चलन बढ़ भी सकता है.
इससे पहले 11 अगस्त 2001 को जम्मू के डोडा में आतंकी ने बुर्का पहनकर हमला किया था जिसमें सेना के तीन जवान जख्मी हुए थे. आतंकी को मार गिराया गया था. अगले ही साल यानी 2002 में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में चुनावी सभा में बुर्का पहनकर आए आतंकी ने राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री पर हमला किया था. हमले में मंत्री मुश्ताक लोन समेत सात लोग मारे गए थे.
आतंकी हमला बुजदिल आतंकियों की नई चाल
पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारी इस बारे में ज्यादा बात करने को तैयार नहीं हैं, लेकिन सेना के अधिकारी इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कर रहे हैं. क्योकि बुर्के में आड़ में आतंकी हमला बुजदिल आतंकियों की नई चाल है. जो महिलाओं के लिबास को बुलेटप्रूफ की तरह इस्तेमाल करना चाहता है.
वीडियो देखें- यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, गेंहू समेत 6 रबी फसलों पर समर्थन मूल्य बढ़ाया Today in history, October 3: आज ही के दिन एक हुए थे पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी मोदी सरकार बनने के बाद चार सालों में सांसदों के वेतन और सुविधाओं में खर्च हुए करीब 2,000 करोड़ रुपये सिर्फ काम की बात कहने और सुनने वाले नए चीफ जस्टिस से बड़े कामों की उम्मीद
Source: IOCL























