Irfan ka Cartoon: पेगासस जासूसी के बवाल के बीच नीतीश कुमार का 'धक्का', देखिए आज का कार्टून
एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग की है. विपक्ष की भी मांग है कि पार्लियामेंट्री कमेटी गठित की जाए जो इस मामले की जांच करे.

पेगासस के बहाने नीतीश कुमार ने एक बार बीजेपी पर वार किया है. विपक्ष पहले ही इस मुद्दे पर सरकार को घेरा हुआ है. अब उन्हें नीतीश कुमार का साथ भी मिल गया है. एनडीए के सहयोगी नीतीश कुमार ने कहा है कि टेलीफोन टैपिंग की बात कई दिनों से सामने आ रही है. इसकी जरूर जांच हो जानी चाहिए. आज का कार्टून इसी मुद्दे पर है. कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि नीतीश कुमार राजनीति के ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी गाड़ी में धक्का हमेशा बहुत सोच समझकर लगवाते हैं और किसी दूसरी गाड़ी में भी धक्का बहुत सोच समझकर लगाते हैं. मतलब जरूर कोई खास बात है कि उन्होंने ये बयान देने का निर्णय लिया है. अब देखना ये होगा कि क्या उनका ये तीर निशाने पर फिर से लगेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















