एक्सप्लोरर
टिकट बुकिंग: IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो जानें- ये 10 बातें
भारतीय रेलवे में टिकट बुक करने पर हर किसी को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पाती है. ऐसी स्थिति में रेलवे वेटिंग लिस्ट और आरएसी टिकटें जारी करता है. बुक कराए गए कंफर्म टिकट के कैंसिल कराने पर वेटिंग और आरएसी टिकटें कंफर्म होती हैं.

irctc
भारतीय रेल: आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए रेलवे टिकट बुक करना आम हो गया है. लोग अपने हिसाब से यात्रा प्लान करते हैं और घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. भारतीय रेलवे में टिकट कटाने पर हर किसी को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पाती है. ऐसी स्थिति में रेलवे वेटिंग लिस्ट और आरएसी टिकट भी जारी करता है. बुक कराए गए कंफर्म टिकट के कैंसिल कराने पर वेटिंग और आरएसी की टिकटें कंफर्म होती हैं.
ऑनलाइट टिकट बुक करते हैं तो इन चीजों का रखें ध्यान-
- भारतीय रेलवे में ट्रेन खुलने की तारीख से चार महीने पहले से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाती है.
- एक यात्री एक बार में अधिकतम छह टिकट ही बुक कर सकते हैं.
- कंफर्म टिकट मिलने की स्थिति में उसपर सीट नंबर, कोच नंबर लिखा रहता है.
- वेटिंग और आरएसी टिकट वाले यात्री का टिकट कंफर्म हुआ या नहीं यह ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले बनने वाले चार्ट में लिखा रहता है.
- ट्रेन खुलने के अधिकतम चार घंटे पहले टिकट कैंसिल कराया जा सकता है.
- चार्ट प्रिपरेशन के बाद टिकट कैंसिल करने की स्थिति में रिफंड के लिए टिकट की सारी जानकारी etickets@irctc.co.in पर मेल करना होता है. इसके बाद जांच-परख की जाएगी जिसके बाद टिकट के पैसे रिफंड किए जा सकते हैं.
- रेलवे चार्ट के बन जाने के बाद ऑनलाइन भी रिफंड के लिए टीडीआर (टिकट डिपोजिट रिसिप्ट) फाइल किया जा सकता है.
- ऐसे पैसेंजर जिन्होंने वेटिंग टिकट लिया हुआ था और उनका टिकट चार्ट बनने तक कंफर्म नहीं हुआ है तो वह यात्रा नहीं कर सकते हैं. टिकट का पैसा उनके अकाउंट में रिफंड कर दिया जाता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL


























