‘IAF के पायलट GPS स्पूफिंग को...’, ऑपरेशन ब्रह्मा पर साइबर अटैक के बाद बोली वायुसेना
Operation Brahma in Myanmar : 28 मार्च को म्यांमार में आए भयानक भूकंप से आई आपदा के बाद भारत ने राहत और बचाव कार्यो के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा के नाम से मिशन शुरू किया था.

Indian Air Force on GPS Spoofing : भारत से ऑपरेशन ब्रह्मा के पड़ोशी देश म्यांमार में राहत सामग्री ले जा रहे भारतीय वायुसेना के दो विमानों पर सोमवार (14 अप्रैल) को साइबर अटैक हुआ था. इस मामले पर भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान दिया है.
भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “म्यांमार के मंडाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर से जीपीएस की उपलब्धता में कमी की संभावना को नौटेम (NOTAM) यानी नोटिस-टू-एयरमैन के रूप में प्रकाशित किया गया था और ऐसी स्थितियों को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई थीं.”
IAF ने आगे कहा, “भारतीय वायुसेना के पायलट और दूसरे क्रू सदस्य ऐसे जीपीएस अक्षमता को संभालने में पूरी तरह से सक्षम हैं, जबकि उड़ान की सुरक्षा और निर्दिष्ट कार्य या मिशन की प्राप्ति सुनिश्चित करते हैं. हर मिशन योजना के अनुसार पूरा किया गया.”
NDRF और सेना की मेडिकल टीम को म्यांमार ले जा रहा था विमान
उल्लेखनीय है कि 28 मार्च को म्यांमार में आए भयानक भूकंप से आई आपदा के बाद भारत ने राहत और बचाव कार्यो के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा के नाम से मिशन शुरू किया था. इस मिशन के तहत IAF के सी-17 ग्लोबमास्टर और सी-130जे सुपर-हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट एनडीआरएफ और भारतीय सेना की मेडिकल टीम के साथ खाने-पीने और अन्य राहत-बचाव का सामान लेकर म्यांमार के लिए रवाना हुए थे.
भारत से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना के दोनों विमानों पर हवा में ही साइबर अटैक हो गया. हालांकि, जीपीएस स्पूफिंग से वायुसेना के विमान को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है, लेकिन वायुसेना ने इससे निपटने के लिए काउंटर-मेजर्स पर काम करना शुरू कर दिया.
वायुसेना के पायलट ने स्पूफिंग के हमले को किया नाकाम
भारतीय वायुसेना का सी-17 और सी-130, दोनों ही अमेरिकी एयरक्राफ्ट हैं, जो आधुनिक सेंसर्स से पूरी तरह से लैस हैं. जानकारी के मुताबिक, जैसे ही स्पूफिंग हुई, दोनों एयरक्राफ्ट की पारंपरिक इनर्शियल नेवीगेशन सिस्टम (आईएनएस) अलर्ट हो गई थी और INS सिस्टम के जरिए ही भारतीय विमानों ने म्यांमार की राजधानी नाएपिडा और मंडाले में सुरक्षित लैंडिंग की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















