Hyderabad Blast: हैदराबाद में कचरे के ढेर में धमाका, एक की मौत; अब तक क्या-क्या पता चला?
Hyderabad Blast: हैदराबाद के कुशाईगुडा में शनिवार को कचरे के ढेर में धमाका हुआ था. इस हादसे में एक की मौत हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Hyderabad Blast: हैदराबाद के कुशाईगुडा में कचरे के ढेर में हुए धमाके में एक शख्स की मौत हो गई. मृतक धमाके के वक्त इस ढेर के पास ही खड़ा था. इस मामले में मौके से सैंपल ले लिए गए हैं और धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
कुशाईगुडा में शनिवार (22 मार्च) शाम को यह विस्फोट हुआ. इसमें एक कूड़ा बीनने वाले की मौत हो गई. मृतक का नाम एस नागराजू है. वह 37 वर्ष का था. प्राथमिक जांच के
बाद पुलिस ने कहा है कि विस्फोट कचरे में कुछ अज्ञात रसायनों की मौजूदगी के कारण हुआ होगा. पुलिस ने यह भी बताया कि घटना स्थल से नमूने ले लिए गए हैं और उन्हें जांच
के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है.
CCTV में कैद हुई घटना
पुलिस के मुताबिक, नेरेडमेट का निवासी नागराजू सड़क किनारे एक ट्रांसफॉर्मर के पास कूड़ा बीन रहा था. इसी दौरान विस्फोट हुआ और यह इतना भयानक था कि नागराजू उछलकर दूर जा गिरा. उसे गंभीर चोट आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह पूरी घटना पास स्थित एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हुई है.
वीडियो में देखें कैसे हुआ हादसा
सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आता है कि एक सफाईकर्मी कूड़े-कचरे के ढेर पर काम कर रहा है. वह इस कूड़े को ट्रैक्टर से लगी ट्रॉली में फेंकता दिख रहा है. इसी दौरान अचानक धमाका होता है. धमाके में पूरा कचरा हवा में उड़ता नजर आता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि धमाका होते ही आसपास मौजूद लोग हैरानी में पड़ जाते हैं.
Caught on camera
— Pinto Deepak (@PintodeepakD) March 23, 2025
An explosion in a garbage dump kills a man clearing the garbage at Kushaiguda, #Hyderabad #CCTVFootage #explosion@TOIHyderabad pic.twitter.com/8uKGzbFmxP
धमाके के ठीक बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ही पुलिस को कॉल किया. इसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Source: IOCL





















